Ambala News: हरियाणा के इस जिले को मिली रोडवेज की 60 नई बसें, हज़ारों यात्रीयो की मंजिल होगी आसान
Advertisements

Ambala News: हरियाणा के इस जिले को मिली रोडवेज की 60 नई बसें, हज़ारों यात्रीयो की मंजिल होगी आसान

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now
हरियाणा :- वर्ष 2024 परिवहन की दृष्टि से काफी अच्छा रहा। हरियाणा रोडवेज अंबाला डिपो के बेड़े में इस वर्ष 60 नई बसें शामिल हुईं जोकि आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित हैं और इसमें सफर करना भी पहले के मुकाबले काफी आरामदायक है। ये लंबे मार्गों पर चल रही हैं। वहीं रेलवे ने भी चार नई वंदे भारत ट्रेनों की सौगात दी है जोकि अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर रुकती हैं। इसमें हजारों यात्री सुबह, दोपहर और शाम को सफर करते हैं। इसके अलावा अमृतसर से लालकुआं के बीच नई ट्रेन की सौगात भी यात्रियों को मिली है।
Advertisements

मार्च माह में तत्कालीन परिवहन मंत्री असीम गोयल ने नारायणगढ़ बस स्टैंड का निरीक्षण किया था। इसके नवनिर्माण की रूपरेखा तैयार हो चुकी है। पीडब्ल्यूडी ने बस अड्डे के निर्माण की अनुमानित लागत तैयार करके मुख्यालय भेजी थी। इसे अनुमति मिल गई है और जल्द ही 10 करोड़ 52 लाख रुपये से इसका काम भी शुरु हो जाएगा। एक नवंबर को परिवहन, श्रम एवं ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने अंबाला छावनी में लोकल बसों के संचालन की अनुमति प्रदान की थी ताकि लोगों को फायदा हो। यह मिनी बसें पांच लोकल मार्गाें पर चलाई जा रही हैं। इसमें अंबाला सिटी से कलरहेड़ी, अंबाला सिटी से नन्हेडा, अंबाला सिटी से शाहपुर, अंबाला सिटी से बोह बब्याल और लिहारसी के लिए संचालन हो रहा है। अंबाला डिपो को इस साल 30 परिचालक और 10 क्लर्क मिले हैं। पिछले काफी समय से डिपो में चालक, परिचालक और क्लर्क की कमी चल रही थी। लेकिन कुछ समय पहले इन परिचालक और क्लर्क के आने से डिपो को कुछ राहत मिली।

   
Advertisements
See also  हरियाणा के बिजली उपभोक्ताओं के लिए आई राहत भरी खबर, जल्द इन जिलों में लगेंगे प्रीपेड बिजली मीटर

61 हजार लाभार्थियों को मिले हैप्पी कार्ड हरियाणा सरकार की परिवहन हैप्पी कार्ड योजना के तहत 61 हजार लाभार्थियों को सुविधा मिल चुकी है। अब वो हरियाणा रोडवेज की बसों में एक हजार किलोमीटर की मुफ्त यात्रा कर सकते हैं। इस सुविधा के तहत अंबाला छावनी, अंबाला सिटी, बराडा और नारायणगढ़ बस स्टैंड पर काउंटर लगाकर हैप्पी कार्ड बनाए गए। चार नई वंदे भारत वर्ष 2024 अंबाला रेलवे स्टेशन के लिए सौगात से भरा रहा। इसमें चार वंदे भारत ट्रेनों की सौगात अंबाला स्टेशन को मिली। वहीं अमृतसर से लालकुआं के बीच चली नई ट्रेन की सुविधा भी यात्रियों को मिली। कटरा से नई दिल्ली के बीच वंदे भारत ट्रेन के अलावा अमृतसर-दिल्ली, दौलतपुर चौक-नई दिल्ली और चंडीगढ़-जयपुर के बीच ट्रेनों का संचालन हो रहा है। इन ट्रेनों के संचालन से जहां कटरा और अमृतसर की तरफ जाने वाले यात्रियों को काफी राहत मिली है। वहीं गुरुग्राम व जयपुर की तरफ भी अब यात्री सीधा आवागमन कर पा रहे हैं।

See also  हरियाणा में इन जातियों को अब नया बनवाना पड़ेगा जाती प्रमाण पत्र, पुरानो को सरकार ने किया रद्द

इलेक्ट्रिक बसों को लेकर इस साल हाथ खाली, नए साल में उम्मीद

लगभग डेढ़ वर्ष पहले अंबाला को इलेक्ट्रिक बसों के संचालन के लिए चुना था। यहां 50 बसों के आने की योजना थी। पहले चरण में पांच बसें अप्रैल 2024 में आनी थी। मगर यह तारीख बढ़ती गई और वर्तमान समय तक बसें नहीं आ सकी हैं। जबकि पानीपत, पंचकूला और यमुनानगर में इलेक्ट्रिक बसें आ चुकी हैं और इनका संचालन भी किया जा रहा है। इन बसों के संचालन और चार्जिंग को लेकर अधिकारियों की और से रूट भी फाइनल हो चुके हैं और अंबाला सिटी बस स्टैंड परिसर में चार्जिंग स्टेशन भी स्थापित किया जा चुका है। अब उम्मीद है कि वर्ष 2025 में इलेक्ट्रिक बसें आ जाएं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Scroll to Top