असम :- दसवीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का एक अच्छा अवसर सामने आया है। असम राइफल ने मेधावी खिलाड़ियों के लिए राइफलमैन राइफल वूमेन के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है ।इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। इस बार कुल 38 पदों पर भर्तियां की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तिथि 27 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। आईए जानते हैं कौन-कौन कर सकता है आवेदन और क्या होगी आवेदन प्रक्रिया।
असम राइफल्स में भर्ती के लिए जारी हुआ नोटिफिकेशन
जो भी उम्मीदवार असम राइफल के राइफलमैन, राइफल वूमेन के पद पर नौकरी करना चाहते हैं वह 28 सितंबर से लेकर 27 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से दसवीं की मार्कशीट होना जरूरी है ।आवेदन के समय उम्मीदवार के पास सभी आवश्यक शिक्षा और खेल से संबंधित प्रमाण पत्र होने भी जरूरी है ।इन पदों पर कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 23 वर्ष वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
कितना देना होगा आवेदन शुल्क
असम में राइफल्स के पद पर निकली भर्तियों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क देना होगा। सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवार को सो रुपए आवेदन शुल्क के तौर पर देने होंगे, वही एससी एसटी और महिला उम्मीदवार को कोई आवेदन शुल्क देने की जरूरत नहीं है। यह आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करवाना होगा। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन दस्तावेजों की जांच, शारीरिक मानक परीक्षण और स्पोर्ट्स फील्ड ट्रायल के आधार पर किया जाएगा। फील्ड ट्रायल में सफल होने वाले उम्मीदवार को चिकित्सा प्रशिक्षण के लिए बुलाया जाएगा और उसके बाद अंत में मेरिट लिस्ट के आधार पर उम्मीदवार का चयन होगा। यह प्रक्रिया 40 से 60 दिन में पूरी होगी।
I am interested in this job opportunity.