नई दिल्ली :- बैंकिंग रेगुलेटर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने केनरा बैंक को IPO के जरिए हिस्सा बेचने को मंजूरी दी है. RBI ने Canara Robeco AMC और Canara HSBC Life Insurance इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के जरिए हिस्सा बेचने को मंजूरी दी है. बैंक Canara Robeco AMC में IPO के जरिए 13 फीसदी हिस्सा बेचेगा जबकि Canara HSBC Life Insurance में IPO के जरिए 14.5 फीसदी हिस्सा बेचने को मंजूरी मिली है.गुरुवार को एक्सचेंजों को भेजी गई अपनी फाइलिंग में सरकारी बैंक ने आरबीआई से इस बारे में पत्र मिलने की जानकारी दी. इसके अलावा, RBI ने केनरा बैंक को सूचित किया है कि भारत सरकार द्वारा दी गई छूट के अनुसार इन संस्थाओं में अपनी हिस्सेदारी 30 फीसदी तक लाने के लिए उसे 31 अक्टूबर, 2029 की समयसीमा का पालन करना होगा.
आईपीओ की प्रक्रिया शुरू करेगा
केनरा बैंक ने कहा कि वह आईपीओ की प्रक्रिया शुरू करेगा और इस संबंध में महत्वपूर्ण के बारे में एक्सचेंजों को सूचित करेगा. कैनरा रोबेको म्यूचुअल फंड भारत का दूसरा सबसे पुराना म्यूचुअल फंड है, जिसकी स्थापना दिसंबर 1987 में कैनबैंक म्यूचुअल फंड के रूप में की गई थी. इसके बाद, 2007 में, कैनरा बैंक ने रोबेको (अब ORIX कॉर्पोरेशन, जापान का एक हिस्सा) के साथ भागीदारी की और म्यूचुअल फंड का नाम बदलकर कैनरा रोबेको म्यूचुअल फंड कर दिया गया.
2008 में स्थापित केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी केनरा बैंक (51%) और एचएसबीसी इंश्योरेंस (एशिया पैसिफिक) होल्डिंग्स लिमिटेड (26%) द्वारा प्रमोटेड एक ज्वाइंट वेंचर है. पंजाब नेशनल बैंक भी कंपनी का शेयरधारक है, जो निवेशक के रूप में 23 फीसदी हिस्सेदारी रखता है.