चंडीगढ़ :- केंद्र की मोदी सरकार अमृत भारत योजना (Amrit Bharat Yojana) के तहत देशभर में रेलवे स्टेशनों की तस्वीर बदलने का काम कर रही है. इसी कड़ी में वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन चंडीगढ़ पर पुनर्निर्माण कार्य के चलते प्लेटफॉर्म नंबर 1 और 2 को 14- 20 दिसंबर तक बंद किया जाएगा. अंबाला रेलवे मंडल के डीआरएम मंदीप भाटिया ने बताया कि इस समयावधि के दौरान गाटर डालने और चंडीगढ़ को पंचकूला से जोड़ने वाले ओवरब्रिज के कार्य को पूरा किया जाएगा.
DRM ने लिया जायजा
रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि प्लेटफॉर्म नंबर 3 और 4 पर 21- 24 दिसंबर तक ओवरब्रिज के लिए कार्य किया जाएगा. इसके लिए घग्गर और मोहाली रेलवे स्टेशन पर अस्थाई स्टॉपेज बनाए गए हैं, ताकि यात्रियों को किसी तरह की असुविधा न हो. प्लेटफॉर्म नंबर 1 और 2 पर कार्य के चलते वाहन पार्किंग को पार्सल कार्यालय के सामने शिफ्ट किया जाएगा.
मोहाली स्टेशन पर ठहराव करेगी ये ट्रेनें
- ट्रेन नंबर 14632 देहरादून- अमृतसर (13 व 19 दिसंबर)
- ट्रेन नंबर 18102 जम्मूतवी- टाटा नगर (14, 16 व 18 दिसंबर)
- ट्रेन नंबर 18310 जम्मूतवी- संभल पुर (13, 15, 17 व 19 दिसंबर)
- ट्रेन नंबर 15532 अमृतसर- सहरसा (16 दिसंबर)
घग्गर स्टेशन पर ठहराव करेगी ये ट्रेनें
- ट्रेन नंबर 14631 देहरादून- अमृतसर (13 से 19 दिसंबर)
- ट्रेन नंबर 18101 टाटा नगर- जम्मू तवी (13, 15 व 18 दिसंबर)
- ट्रेन नंबर 18309 संबल पुर- जम्मू तवी (12, 14, 16 व 17 दिसंबर)
- ट्रेन नंबर 15531 सहरसा- अमृतसर (15 दिसंबर)
14 से 20 दिसंबर तक ये ट्रेन रद्द
ट्रेन नंबर 12527/ 28 चंडीगढ़- रामनगर एक्सप्रेस अंबाला से आगे नहीं जाएगी.
प्लेटफॉर्म में होगा बदलाव
अंबाला मंडल ने 56 ट्रेनों के प्लेटफॉर्म में बदलाव किया गया है. प्लेटफार्म नंबर 1 और 2 पर कार्य के दौरान ट्रेनें प्लेटफार्म नंबर- 3, 4, 5 और 6 से चलाई जाएंगी. 21 से 24 दिसंबर तक प्लेटफार्म नंबर 3 और 4 पर कार्य होने के दौरान ये ट्रेनें प्लेटफार्म नंबर 5 और 6 से संचालित होगी.