नई दिल्ली :- दिल्ली में हाल के दिनों में हो रहीं आपराधिक वारदात में घरेलू सहायकों, किरायेदारों और कर्मचारियों के शामिल पाए जाने के बाद पुलिस सत्यापन नहीं करवाने वाले मालिकों पर सख्त हो गई है। पुलिस ऐसे मकान मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज कर रही है। सभी जिलों के आला अधिकारियों ने बीट अफसरों को गश्त के दौरान इसकी जांच करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कोताही बरतने वाले मकान मालिकों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं। पुलिस ने सत्यापन की प्रक्रिया को तेज कर दिया है। इस साल के तीन माह में पुलिस ने हजारों लोगों का सत्यापन करने का दावा किया है, लेकिन हाल के दिनों में जो वारदात सामने आई हैं, उसमें शामिल सहायकों और कर्मचारियों का सत्यापन नहीं हुआ था। अशोक विहार में सेवानिवृत प्रोफेसर के घर लूटपाट हो या फिर पीतमपुरा के कोहाट एन्कलेव में दंपती की हत्या, दोनों ही मामलों में वारदात को अंजाम देने वाले केयर टेकर और घरेलू सहायक ही थे।
जांच में पाया गया कि दोनों ने कुछ दिन पहले ही घर में काम करना शुरू किया था। परिवार वालों ने दोनों का सत्यापन नहीं करवाया था जिसका फायदा उठाकर घरेलू सहायक और केयर टेकर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। पहचान नहीं होने से आरोपी भाग निकलते हैं, जबकि पुलिस का साफ तौर पर निर्देश है कि मालिक कोई भी सहायक या कर्मचारी रखने के बाद उनका सत्यापन अवश्य करवाएं। सत्यापन नहीं होने का फायदा उठाकर आरोपी वारदात करते हैं। बाहरी जिला पुलिस उपायुक्त सचिन शर्मा का कहना है कि दिल्ली पुलिस लगातार सत्यापन को लेकर ऐसे मकान मालिकों पर कार्रवाई करती है, जो घर में किरायेदार और सहायक रखने के बाद सत्यापन नहीं करवाते हैं। जिन सहायकों, कर्मचारी और किरायेदारों का सत्यापन होता है उन्हें पकड़े जाने का डर रहता है। वह वारदात करने से पहले सोचते हैं। थाने में मौजूद उनके दस्तावेज के जरिये पुलिस आरोपियों तक जल्द से जल्द पहुंच जाती है
घरेलू सहायकों द्वारा किए गए कुछ अपराध
19 मार्च 2025 : पीतमपुरा में पुराने केयर टेकर ने तीन दिन पहले नौकरी पर रखे गए नए केयर टेकर के साथ बुजुर्ग दंपती की हत्या कर घर से लाखों के गहने और नकदी चुरा ली। दोनों गिरफ्तार।
15 मार्च 2025 : आदर्श नगर इलाके में एक आढ़ती के घर से सहायक एक करोड़ रुपये के गहने और तीन लाख रुपये लेकर भाग गया। पुलिस ने आरोपी को बिहार के मधुबनी से गिरफ्तार लिया।
15 मार्च 2025 : शाहदरा में घरेलू सहायक ने मालिक के घर से गहने चोरी कर लिए। शिकायतकर्ता ने एजेंसी के जरिये रखे गए सहायक पर आरोप लगाया। पुलिस ने 24 घंटे में उसे साथी के साथ गिरफ्तार किया।
किरायेदारों और घरेलू सहायकों का सत्यापन
बाहरी जिला 6051 417
रोहिणी 5200 3200
उत्तर पश्चिम 10349 460