Bank Holidays 2024: आज ही निपटा ले बैंक से जुड़े सभी काम, कल और परसो बंद रहेंगे बैंक
Advertisements

Bank Holidays 2024: आज ही निपटा ले बैंक से जुड़े सभी काम, कल और परसो बंद रहेंगे बैंक

Advertisements

नई दिल्ली, Bank Holidays 2024 :- अगर आपको अगले एक या दो द‍िन में बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है तो यह खबर आपके काम की है. जी हां, आरबीआई की तरफ से छुट्ट‍ियों की ल‍िस्‍ट में कुछ इलाकों के ल‍िए 18 और 19 दिसंबर को बैंक बंद रहने वाले हैं. देश में बैंकों की छुट्टियां राज्‍यों के ह‍िसाब से अलग-अलग होती हैं. इसके अलावा आरबीआई के कैलेंडर में बैंकों की तरफ से नेशनल हॉलीडे, खास आयोजन और हर महीने के दूसरे व चौथे शनिवार को छुट्टी रहती है. देश में बैंकों की छुट्ट‍ियों से जुड़ी ल‍िस्‍ट आरबीआई (RBI) की तरफ से जारी की जाती है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

   
Advertisements

18 द‍िसंबर का पब्‍ल‍िक हॉलीडे

मेघालय में 18 दिसंबर को यू सोसो थैम की पुण्यतिथि के कारण बैंक बंद रहेंगे. 1873 में सोहरा या चेरापूंजी, मेघालय में जन्मे यू सोसो थैम एक कवि थे. वह अद्वितीय और वास्तविक शब्दावली के साथ धर्मनिरपेक्ष साहित्य की शुरुआत करने वाले पहले कवि रहे. वह मुख्य रूप से अंग्रेजी कविता से लिए गए रूप में खासी मुहावरों का उपयोग करने वाले भी पहले शख्‍स थे. यू सोसो थैम को मुख्य रूप से उनकी खूबसूरत कविताओं के लिए याद किया जाता है. मेघालय स्‍टेट में 18 द‍िसंबर का पब्‍ल‍िक हॉलीडे है. इस कारण इस द‍िन यहां पर सभी सरकारी दफ्तरों में काम नहीं होगा. इस द‍िन मेघालय के अलावा दूसरे राज्‍यों में बैंक खुले रहेंगे.

See also  Bank Holiday News: आज बैंको में नहीं होगा काम काज, इस कारण से RBI ने घोषित की छुट्टी

19 द‍िसंबर को क्‍या है?

19 दिसंबर को गोवा में बैंकों का अवकाश रहेगा. आरबीआई (RBI) की ल‍िस्‍ट के अनुसार राजधानी पणजी में बैंकों की छुट्टी रहेगी. यह गोवा लिबरेशन डे के कारण है. गोवा, दमन और दीव लिबरेशन डे हर साल 19 दिसंबर को गोवा में मनाया जाता है. विकिपीडिया के अनुसार, गोवा लिबरेशन डे 1961 में भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पुर्तगाली शासित गोवा को अपने कब्जे में लेने की याद में मनाया जाता है, जिसके बाद भारत किसी भी यूरोपीय शासन से मुक्त हो गया था. आमतौर पर RBI की तरफ से देशभर में बैंक की छुट्टियों की ल‍िस्‍ट जारी की जाती है.

Advertisements
See also  Bank Holidays in April 2024: अप्रैल में 14 दिन बैंको पर लगेगा ताला, यहां चेक करें छुट्टियों की लिस्ट

2024 में कई पब्‍ल‍िक हॉलीडे देशभर में लागू

आपको बता दें बैंक की छुट्टियों के दौरान एटीएम, इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग जैसी सर्व‍िस ग्राहकों के ल‍िए उपलब्ध रहती हैं. बैंक की ब्रांच पेमेंट सर्व‍िस या नकद जमा या बड़े लेन-देन के लिए बंद रहती हैं. आमतौर पर देश में बैंक की छुट्टियां राज्‍यों और शहरों के अनुसार अलग-अलग होती हैं. हालांकि साल 2024 में कई पब्‍ल‍िक हॉलीडे देशभर में लागू हुए. इनमें कुछ छुट्टियों में गणतंत्र दिवस (26 जनवरी), स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) और गांधी जयंती (2 अक्टूबर) शामिल हैं. इसके अलावा, दिवाली, दशहरा, क्रिसमस, ईद, गुरु नानक जयंती, गुड फ्राइडे, गणेश चतुर्थी, बुद्ध पूर्णिमा आदि त्‍योहारों पर छुट्टियां रहीं. इसके अलावा उपरोक्त छुट्टियों के अलावा बैंक हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को भी बंद रहते हैं. पांच शनिवार वाले महीने के पांचवें शनिवार को बैंक का वर्क‍िंग डे होता है. इससे पहले बैंक शन‍िवार के द‍िन केवल आधे द‍िन के ल‍िए खुलते थे.

See also  इस महीने 17 दिन बैंकों पर लगेगा ताला, RBI ने जारी की छुट्टियों की पूरी लिस्ट

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Scroll to Top