नई दिल्ली :- रिलायंस Jio कंपनी ने भारत में काफी सारे स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं ।हाल ही में खबर आई है कि रिलायंस Jio ने किफायती 4G फीचर फोन की अगली जनरेशन को लांच कर दिया है, जिसकी कीमत मात्र 1099 रुपए हैं। अगर आप भी रिलायंस जिओ के इस नए फोन को खरीदना चाहते हैं तो आज की खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। आज हम आपको इस 4G फोन के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं। आईए जानते हैं कौन सा है यह फोन और क्या है इस फोन की खासियत और कीमत।
जिओ कंपनी ने लांच किया नया 4G फीचर का फोन
आज हम जिओ कंपनी के जिस फोन की बात कर रहे हैं वह फोन जिओ भारत v3 और v4 फोन है ।इस फोन के अंदर जिओ टीवी जिओ सिनेमा जिओ पेटीएम और जिओ चैट जैसी विशेष सुविधा दी गई है। इतना ही नहीं इसके अंदर 455 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल दिए गए हैं ।जिओ सिनेमा फिल्म वीडियो और खेल सामग्री की एक विस्तृत श्रृंखला के साथ मनोरंजन प्रदान करने में सक्षम है ।इस स्मार्टफोन के अंदर 23 भारतीय भाषाएं दी गई है।
क्या है इस फोन की खासियत
जिओ द्वारा लांच किए गए इस फोन की कीमत 1099 है। जिओ भारत फोन के लिए आप हर महीने 123 रुपए का रिचार्ज ले सकते हैं ।इसमें आपको अनलिमिटेड वॉइस कॉल और 14gb डाटा मिलता है ।जिओ द्वारा लांच किए गए दोनों ही मॉडल जिओ मार्ट और अमेजॉन पर उपलब्ध है ।कम कीमत में अच्छा फोन खरीदने वालों के लिए जियो का यह फोन एक अच्छा विकल्प है।