नई दिल्ली :-Jio यूजर्स के लिए आ गई है अब तक की सबसे बड़ी खुश खबरी. जी हां जीओ ने अपने प्रीपेड प्लान में एक दो नहीं बल्कि 200 रुपए की कटौती कर दी है. इससे लोगों ने पहले ही नए साल का जश्न मनाना शुरू कर दिया है. बता दें कि देश में बड़ी संख्या में लोग मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं. इनमें ज्यादातर लोग इंटरनेट का यूज भी करते हैं. लिहाजा उनके लिए सभी मोबाइल डाटा कंपनियां अपने-अपने टैरिफ प्लान जारी करती रहती है. ऐसा ही एक प्लान रिलायंस इंडस्ट्री का Jio भी चला रहा है जिसके दामों में कटौती की गई है.
Reliance Jio ने सस्ता किया प्रीपेड प्लान
रिलायंस जीयो की ओर से अचानक अपने प्रीपेड प्लान में कटौती कर दी गई है. ये कटौती एक खास प्लान के लिए की गई है. दरअसल कंपनी ने इस प्लान रिलॉन्च किया है. रिलायंस जीओ की ओर से 999 रुपए वाले प्रीपेड प्लान को अपडेट के साथ लॉन्च किया गया है.
पहले बढा़ई थी कीमत, अब लाए नया प्लान
बता दें कि कुछ महीनों पहले ही रिलायंस समेत वोडाफोन, एयरटेल ने अपने टैरिफ प्लान में बढ़ोतरी की थी. इस बढ़ोतरी की वजह से मोबाइल यूजर्स कुछ परेशान भी हुए थे. लेकिन अब रिलायंस ने लोगों की परेशानी दूर कर दी है और ले आए हैं अपना 999 रुपए वाला प्लान.
क्या है नए प्लान में बदलाव
रिलायंस जियो के 999 वाले प्लान में कुछ बदलाव किए गए हैं. इसके तहत वैलिडिटी बढ़ाई गई है. पहले जहां 84 दिन की वैलिडिटी होती थी वहीं 14 दिन बढ़ाकर इसे 98 कर दिया गया है. वहीं रिलायंस ने डाटा कैपिसिटी में भी बदलाव कर दिया है. पहले जहां इस प्लान में 3 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जाता था, वहीं अब इसे बदलकर 2 जीबी प्रति दिन कर दिया गया है.
कॉल्स और एसएमएस
इस प्लान में यूजर को अनलिमिटेड कॉल्स की सुविधा तो है ही साथ ही 100 एसएमएस भी दिए जा रहे हैं. इस प्लान का नाम Hero 5G रखा गया है. इसके लिए यूजर को सिर्फ 349 रुपए ही खर्च करना होंगे. इसे जीयो का सबसे सस्ता प्लान भी कहा जा रहा है.