नई दिल्ली, Best Tourist Places :- वर्तमान मौसम को देखते हुए इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि आने वाले समय में बहुत ही भयंकर गर्मी होने वाली है. ऐसे समय में अधिकतर लोग गर्मी की छुट्टियों में अपने बच्चों के साथ किसी ठंडी जगह घूमने जाने का प्लान बनाते हैं. यदि आप भी इस साल किसी बर्फीली जगह जाना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए कुछ बेस्ट प्लेस लेकर आए हैं.
गर्मियों में घूमने के लिए बेस्ट जगह
दिल्ली की चिलचिलाती गर्मी से परेशान होकर हर कोई किसी हरी -भरी तथा बर्फीली जगह पर जाना चाहता है. इसके लिए कसौल एक बढ़िया जगह है. यहां पर ठंडी हवाओं और सुंदर नजारों के बीच असीम शांति का अनुभव होता है.
कुफरी
गर्मी से राहत पाने के लिए कुफरी भी एक अच्छा ऑप्शन है. यह हिल स्टेशन अपने खूबसूरत नजरों और रोमांचक ट्रैकिंग रास्तों के लिए विख्यात है. यदि इस बार आप भी गर्मी की छुट्टियों में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इस जगह को जरूर एक्सप्लोरर करें.
रानीखेत
हरे भरे देवदार के जंगलों के सुंदर नजारों को देखने के लिए रानीखेत एक बेस्ट जगह है. यह जगह उत्तराखंड की कुंमाऊ पहाड़ियों में स्थित है. इस हिल स्टेशन पर हिमालय की बर्फ से ढकी छोटी खासकर नंदा देवी के मनमोहक नजारे काफी प्रसिद्ध है.
नौकुचियाताल
नौकुचियाताल अपने नवझील के लिए प्रसिद्ध है. यह जगह उत्तराखंड की पहाड़ियों में स्थित है. झील के सुंदर नजारों के साथ – साथ यह स्थान नौकायन, मछली पकड़ने और पक्षियों को देखने के लिए भी फेमस है.
मुक्तेश्वर
मुक्तेश्वर उत्तराखंड की पहाड़ियों में स्थित राजसी हिमालय के सुंदर नजारे देखने के लिए बहुत बढ़िया जगह है. यह हिल स्टेशन बहुत शांत है तथा अपने शंकु धारी जंगलों और हरे भरे बगिचो के लिए प्रसिद्ध है. इस बार गर्मी की छुट्टियों में आप अपने परिवार के साथ यहां जा सकते हैं.