Bhiwani News: भिवानी डिपो मे पहुंची हरियाणा रोडवेज की 6 नई BS बसें, इस रूट पर होगा संचालन
Advertisements

Bhiwani News: भिवानी डिपो मे पहुंची हरियाणा रोडवेज की 6 नई BS बसें, इस रूट पर होगा संचालन

भिवानी :- बढ़ते प्रदूषण की समस्या को देखते हुए बीएस 3 की 35 बसों को अंबाला डिपो भेजा गया है। वहीं बदले में भिवानी डिपो को दिल्ली डिपो से बीएस 6 की 35 बसें मिली हैं। सभी बसों को डिपो पहुंचने के बाद विभिन्न रूटों पर उतार दिया गया है। दरअसल, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में बढ़ते प्रदूषण की समस्या को देखते हुए इससे निपटने में परिवहन विभाग ने यह कदम उठाया है। प्रदूषण के मानकों पर खरा न उतरने के कारण ज्यादा प्रदूषण फैलाने वाली बसों को एनसीआर क्षेत्र में बैन किया गया है।
इसके कारण जिले की ३५ बसों को कम प्रदूषण फैलाने वाले बीएस 6 इंजन की बसों को से बदला गया है। अब इन बसों को एनसीआर वाले रूट खासकर दिल्ली व गुरुग्राम रूटों पर चलाया जाएगा। वहीं ये बसें अब एनसीआर में आसानी से जा सकेंगी। जबकि अन्य बसों को प्रदूषण के मानकों को देखते हुए जिले के अन्य रूटों पर चलाया जाएगा। जिले की 35 बसें बदलकर वापिस सभी बसें डिपो में पहुंच चुकी हैं। भिवानी डिपो की बीएस 3 की 35 बसें अंबाला भेजी गई थीं। वहीं अब डिपो को दिल्ली डिपो से बीएस 6 की 35 बसें मिली हैं। ये बसें एनसीआर में बिना किसी बाधा के सकेगी।
See also  हरियाणा में बुजर्गों के लिए आई बुरी खबर, इस कारण से 1 दिसम्बर से नहीं मिलेगी पेंशन

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Scroll to Top