नई दिल्ली :- केंद्र सरकार ने न्यू ईयर से पहले 5 राज्यों के किसानों को बड़ा तोहफा दिया है. केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि मोदी सरकार ने हमेशा किसानों के लिए समर्पण की भावना से काम किया है. उन्होंने कहा कि आज किसानों के लिए बड़ा फैसला लिया गया है. वैष्णव ने बताया कि कोपरा (गरी का गोला) के लिए प्राइस पॉलिसी 2025 का ऐलान कर दिया गया है.
अश्विनी वैष्णव ने बताया, मिलिंग कोपरा की कीमत में पिछले साल की तुलना में 422 रुपये का इजाफा किया गया है. यानी अब इसकी खरीद 11582 रुपये पर होगी. जबकि बॉल कोपरा की कीमत में पिछले साल की तुलना में 100 रुपये प्रति क्विंटल का इजाफा किया गया है. अब यह 12100 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से खरीदा जाएगा.
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया, कर्नाटक में इसका सबसे ज्यादा उत्पादन होता है. कर्नाटक का कुल उत्पादन में 32.7 प्रतिशत हिस्सा है. जबकि तमिलनाडु का उत्पादन में 25.7 प्रतिशत, केरल का 25.4 प्रतिशत और आंध्र प्रदेश का 7.7 प्रतिशत हिस्सा है. उन्होंने बताया कि इसके लिए सरकार की ओर से 855 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है.
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, किसानों के कल्याण के लिए कई फैसले लिए गए हैं. यह हमारी प्रतिबद्धता, किसानों के जीवन को बेहतर बनाने के प्रति प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. हमारे देश में कोपरा उत्पादन में कर्नाटक की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा है. कोपरा की खरीद के लिए NAFED और NCCF दोनों केंद्रीय नोडल एजेंसियां होंगी और इसके अलावा राज्य सरकारों की इसमें बड़ी भूमिका होगी, इसलिए यह खरीद राज्य सरकार के निगमों के सहयोग से की जाएगी.