मध्यप्रदेश :- भारत एक कृषि प्रधान देश है। देश में करोड़ों लोग कृषि करके अपना और देश का पालन पोषण करते हैं। किसानों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसलिए सरकार किसानों को काफी तरह की सब्सिडी देती है। सरकार किसानों को कृषि यंत्र की खरीद पर भी सब्सिडी का लाभ दे रही है ,ताकि किसानों को खेती करने में कोई परेशानी ना हो। आज हम आपको बताएंगे कि सरकार किन सात कृषि यंत्रों पर सब्सिडी प्रदान कर रही है और कौन-कौन इस सब्सिडी का लाभ उठा सकता है।
किसानों को मिल रही है कृषि यंत्रों पर सब्सिडी
केंद्र सरकार ही नहीं बल्कि राज्य सरकार भी किसानों को कृषि यंत्रों पर सब्सिडी दे रही है। मध्य प्रदेश सरकार फसल कटाई गहाई आदि के काम में आने वाले कृषि यंत्रों पर सब्सिडी का लाभ दे रही है। अगर आप भी खेती करते हैं तो आप रोटोकल्टीवेटर, ट्रैक्टर चलित रीपर कम बाइंडर, स्वचालित रीपर कम बाइंडर ,विनोविंग फैन,रीपर, मल्टी क्रोप थ्रेशर ,मल्चर जैसे यंत्रों पर सब्सिडी के लिए आवेदन कर सकते है।
सरकार कितना देगी यंत्रों पर अनुदान
सरकार द्वारा शुरू की गई एक ऋषि यंत्र सब्सिडी योजना के तहत महिला पुरुष और जाति के आधार पर सबको अलग-अलग सब्सिडी दी जाएगी। सभी किसानों को 40 से 50% तक सब्सिडी मिलेगी। आप जिस भी यंत्र पर सब्सिडी हासिल करना चाहते हैं उस पर मिलने वाली सब्सिडी की जानकारी आप कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर जाकर ले सकते हैं। सरकार द्वारा चलाई गई इस सब्सिडी योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों को स्वयं के बैंक खाते से निर्धारित धरोहर राशि का डिमांड ड्राफ्ट संबंधित जिले के सहायक कृषि यंत्री के नाम से बनवाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए किसानों को विनोविंग फैन के लिए ₹2000 का डिमांड ड्राफ्ट बनवाना होगा ,वहीं बाकी सभी कृषि यंत्रों के लिए₹5000 का डिमांड ड्राफ्ट बनवाना होगा।
किन-किन दस्तावेज की होगी जरूर और कैसे करें आवेदन
किसानों को कृषि यंत्र पर सब्सिडी लेने के लिए आधार कार्ड, मोबाइल नंबर ,बैंक पासबुक ,ट्रैक्टर संचालित किसी यंत्र के लिए ट्रैक्टर की आरसी जैसे जरूरी दस्तावेज को जमा करना होगा ।इसके लिए उम्मीदवार ऑनलाइन आधिकारिक पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया मध्य प्रदेश में 19 सितंबर से शुरू हो गई है। उम्मीदवार अंतिम तिथि 29 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 30 सितंबर को कृषि यंत्रों पर सब्सिडी के लिए लॉटरी निकाली जाएगी जिसका नाम लॉटरी में आएगा उसे सरकार की तरफ से सब्सिडी का लाभ दिया जाएगा।