नई दिल्ली :- किसान साथियों और व्यापारी भाइयों सरसों का बाजार लगातार दबाव में चल रहा है। सोशल मीडिया से लेकर यूट्यूब पर बाजार तो तथाकथित जानकार सरसों में तेजी को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। लेकिन मंडी भाव टुडे ने सरसों की चाल पर अपना नजरिया बिल्कुल साफ़ रखा है। सरसों में इस समय तेजी की कम और मंदी आने की संभावना ज्यादा है। जब अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेल के भाव घटते हैं तो ब्रांडेड तेल मिल एक-एक दिन में 200-200 रुपये तक भाव घटा रहे हैं। लेकिन जब अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेल के भाव बढ़ते हैं तो 25-50 रुपये तक भी सरसों के भाव नहीं बढ़ा रहे।
MSP से 1000 रुपये तक नीचे
इसे एक नकारात्मक संकेत की तरह देखा जाना चाहिए। यहां से आगे सरसों में तेजी आने के लिए सोयाबीन और सोया तेल के भाव का बढ़ना जरूरी है लेकिन आप देख ही रहे हैं कि सोयाबीन का बाजार आए दिन नया धरातल ढूंढ रहा है। अब सोयाबीन का रेट MSP से 1000 रुपये तक नीचे चला गया है। ऐसे में किसानों को सरसों में 100-50 के तेजी के इंतजार की बजाय 200-400 की मंदी से डरने की जरूरत है। आज की रिपोर्ट में हम सरसों और तेल तिलहन के बाजार का गहराई से अध्ययन करेंगे और यह पता लगाने की कोशिश करेंगे कि क्या बाजार में अब भी ऐसा कुछ बचा है जो बाजार को तेज कर दे। अगर आपके पास सरसों का स्टॉक पड़ा हुआ है तो ये रिपोर्ट आपको अंत तक पढ़नी चाहिए।
ताजा मार्केट अपडेट
दोस्तों बुधवार के बाजार में कुछ नया नहीं देखने को मिला। तेल मिलों की खरीद कमजोर होने के कारण घरेलू बाजार में सरसों के भाव कमजोर हो गए। जयपुर में कंडीशन 42 लैब की सरसों के भाव 25 रुपये घटकर 6,550 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। इसी तरह से दिल्ली का बाजार भी 6400 से गिरकर 6300 का रह गया। हालांकि भरतपुर के बाजार में स्थिरता देखने को मिली और अंतिम भाव 6175 पर बंद हुए और इसमें मामूली ₹4 की तेजी देखने को मिली। बात चरखी दादरी की करें तो यहां पर भी सरसों के भाव 75 रुपए तक टूट गए और अंतिम भाव 6250 के रहे। इसी तरह से अन्य व्यापारिक केंद्रों पर भी सरसों के भाव में गिरावट का ही रुझान देखने को मिला। भाव की बात करें तो हिसार में सरसों का रेट 5900, बरवाला में 6000, मुरैना में 5925, ग्वालियर में 6100, खैरथल में 6150, निवाई में 6150, टोंक में 6130 और गंगापुर सिटी में कंडीशन सरसों के भाव 6200 तक देखने को मिले। बुधवार को सरसों की आवक 185000 से घटकर 175000 बोरी की रह गई।
प्लांट पर भी गिरावट का रुझान
ब्रांडेड तेल मिलों ने भी सरसों के भाव में कटौती की। गोयल कोटा प्लांट पर सरसों का भाव 6200 तक रिपोर्ट हुआ है। अदानी बूंदी और अलवर प्लांट पर सरसों का भाव ₹50 गिरकर 6450 का रह गया। वंश सीतापुर प्लांट पर सरसों का रेट 6000 का रहा। पिछले चार दिनों में इस प्लांट में सरसों के भाव में ₹500 तक की कटौती कर दी गई है। बात सलोनी प्लांट की करें तो सलोनी प्लांट पर भी सरसों के भाव में ₹50 की गिरावट देखने को मिली और अंतिम भाव 7100 के रहे।
हाजिर मंडियों के ताजा भाव
हाजिर मंडियों की ताजा भाव को देखें तो जैतसर मंडी में सरसों के भाव 5000 से 6200 रुपए, देवली मंडी में सरसों के भाव 5000 से 6200 रुपए, सरसों 42% के भाव 6120 से 6190 रुपए, गजसिंहपुर मंडी में सरसों के भाव 5535 से 5770 रुपए, नोहर मंडी में सरसों के भाव 5700 से 6040 रुपए, बीकानेर मंडी में सरसों के भाव 5200 से 5501 रुपए, सूरतगढ़ मंडी में सरसों के भाव 5614 से 5737 रुपए और आदमपुर मंडी में सरसों के भाव 5963 रुपए (लैब 40.28) प्रति क्विंटल तक दर्ज किया गया।