नई दिल्ली :- BSNL ने एक बार फिर से Jio, Airtel और Voda की टेंशन बढ़ा दी है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने पिछले दो महीने में 65 लाख से ज्यादा नए यूजर्स अपने नेटवर्क के साथ जोड़ लिए हैं। दूरसंचार विभाग ने इस बात की जानकारी दी है। केन्द्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने BSNL के नेटवर्क एक्सपेंशन और रिवाइवल के बारे में बोलते हुए कहा कि कंपनी ने पिछले कुछ महीनों में 65 लाख नए यूजर्स जोड़े हैं, जो एक अच्छी शुरुआत है। यूजर्स को बेहतर नेटवर्क कनेक्टिविटी पहुंचाने के लिए सरकार प्रयासरत है।
कंपनी का यूजर बढ़ाने पर फोकस
जुलाई में निजी टेलीकॉम कंपनियों Airtel, Jio और Vi के मोबाइल प्लान महंगे होने के बाद लाखों यूजर्स ने अपना नबंर BSNL में पोर्ट कराय है। इसका फायदा सरकारी टेलीकॉम कंपनी को मिलता हुआ दिख रहा है। वहीं, कंपनी के चेयरमैन ने साफ किया है कि BSNL आने वाले निकट भविष्य में अपने मोबाइल प्लान को महंगा नहीं करेगा। कंपनी का पूरा फोकस यूजर्स को बेहतर कनेक्टिविटी पहुंचाने और ज्यादा से ज्यादा यूजर्स जोड़ने पर है।
41,000 से ज्यादा टावर लाइव
BSNL ने हाल ही में 51,000 नए 4G मोबाइल टावर लगाए हैं, जिनमें से 41,000 से ज्यादा टावर लाइव हो गए हैं। कंपनी अगले साल जून तक 1 लाख नए 4G मोबाइल टावर लगा देगा, जिसके बाद पूरे देश में एक साथ कमर्शियल 4G सर्विस लॉन्च की जाएगी। यही नहीं, सरकारी टेलीकॉम कंपनी 5G नेटवर्क की भी टेस्टिंग कर रही है। 4G के लॉन्च होने के कुछ महीने बाद ही BSNL 5G सर्विस भी लॉन्च की जाएगी।
लॉन्च की सैटेलाइट-टू-डिवाइस सर्विस
BSNL देश की पहली टेलीकॉम कंपनी बन गई है, जिसने सैटेलाइट-टू-डिवाइस सर्विस लॉन्च की है। सैटेलाइट कम्युूनिकेशन बेस्ड इस सर्विस को पिछले दिनों आयोजित मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2024 में शोकेस किया गया था। सैटेलाइट-टू-डिवाइस सर्विस में यूजर्स बिना किसी सिम कार्ड और मोबाइल नेटवर्क के भी कॉल कर सकते हैं। कंपनी ने इस सर्विस को खास तौर पर इमरजेंसी के दौरान कम्युनिकेशन स्थापित करने के लिए लॉन्च किया है।