नई दिल्ली :- भारतीय बाजार में भले ही एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस मोटरसाइकिलों की भरमार हो, लेकिन आज भी बजट सेगमेंट बाइकों की ही बिक्री सबसे ज्यादा होती है। गांव से लेकर शहर तक इनका जलवा देखने को मिलता है। अगर आप भी नई बाइक खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो, आज हम आपको 1 लाख रुपये से कम कीमत में आने वाले कुछ ऑप्शन के बारे में बताने वाले हैं, जो दमदार माइलेज और बढ़िया फीचर्स के साथ आती हैं, जिनमें से एक विकल्प का चुनाव कर सकते हैं।
जेब में 70 हजार रूपए डाल तुरंत खरीदे देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली हीरो स्प्लेंडर, मिलेंगे दमदार माइलेज और बढ़िया फीचर्स
हीरो स्प्लेंडर की देश में सबसे ज्यादा बिक्री होती है, अब तक चार करोड़ लोगों ने इसे अपने घर का हिस्सा बनाया है। यह बाइक एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर OHC इंजन से लैस है, इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 9.8 लीटर है। माइलेज की बात करें तो एक लीटर पेट्रोल में आप इसे 60 km तक चला सकते हैं। इसकी कीमत 75,441 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।