152D पर शुरू हुई चंडीगढ़ से जींद बस सेवा, रोजाना आने जाने यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत
Advertisements

152D पर शुरू हुई चंडीगढ़ से जींद बस सेवा, रोजाना आने जाने यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत

Advertisements

चंडीगढ़:- हरियाणा परिवहन विभाग (Haryana Transport Department) यात्रियों को बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से निरंतर प्रयासरत हैं. एक तरफ जहां साथ लगते राज्यों के प्रमुख धार्मिक स्थलों के लिए सीधी बस सेवा उपलब्ध कराई जा रही है, तो वहीं लंबे रूटों पर सीधी बस सेवा का संचालन किया जा रहा है. इससे यात्रियों को जहां समय की बचत होती है. साथ ही, सफर भी आरामदायक हो जाता है. यात्रियों को लंबी दूरी का सफर तय करने के लिए बार- बार बसें बदलने की जरूरत नहीं पड़ती है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now
See also  हरियाणा मे प्रीपेड बिजली मीटर लगने का काम जोरों पर, अगले महिने से मोबाइल की तरह होगा रिचार्ज

जींद से चंडीगढ़ का सफर होगा आसान

इसी कड़ी में परिवहन विभाग ने जींद से चंडीगढ़ के लिए नेशनल हाईवे 152D के रास्ते सीधी बस सेवा को हरी झंडी दिखाई है. जींद से चंडीगढ़ के लिए यह सुबह 6:40 बजे रवाना होगी. जो सफीदों रोड से जामनी होते हुए NH- 152D पर एंट्री करेगी और अंबाला होते हुए करीब 10 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी. इसी तरह वापसी में चंडीगढ़ से बस सुबह 10: 35 बजे रवाना होगी और NH- 152D के रास्ते जींद पहुंचेगी. इस रूट से चंडीगढ़ जाने में बस लगभग सवा तीन घंटे का समय लेगी. इस बस में प्रति व्यक्ति किराया 240 रुपये रहेगा. जींद रोडवेज डिपो के एक अधिकारी ने बताया कि इससे यात्रियों का समय बचेगा और किराया भी कम लगेगा.

Advertisements
See also  Haryana Budhapa Pension: हरियाणा सरकार ने प्रदेश के बुजुर्गों को दी बड़ी खुशखबरी, बुढ़ापा पेंशन में हुआ इजाफा

कम समय में पहुंचेंगे चंडीगढ़

उन्होंने बताया कि जींद से चलकर वाया कैथल, पिहोवा, अंबाला के रास्ते चंडीगढ़ जाने पर यात्रियों को लगभग साढ़े 4 घंटे का समय लगता है और किराया 250 रुपये लगता है, जबकि NH- 152D से बस संचालित करने पर समय और किराया दोनों की ही बचत होगी.

See also  Sarso Mandi Bhav: साल के आखरी महीने में चमकी किसानो की किस्मत, 7100 के पार पहुचा भाव सरसों का ताजा भाव

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.