नई दिल्ली :- हमारे देश में कई लोग सिबिल स्कोर (Cibil Score) को गंभीरता से नहीं लेते, लेकिन यह स्कोर आपके लोन लेने की क्षमता पर असर डालता है. सिबिल स्कोर 3 अंकों का होता है, जो 300 से लेकर 900 तक हो सकता है. बैंक जब भी आपको लोन (Personal Loan) देते हैं, तो सबसे पहले वे आपका सिबिल स्कोर चेक करते हैं. यह स्कोर यह बताता है कि आप समय पर लोन चुकता कर पाएंगे या नहीं. अगर आपका सिबिल स्कोर खराब हो गया है, तो आपको लोन मिलना मुश्किल हो सकता है. आइए जानते हैं उन 7 वजहों के बारे में, जिनसे सिबिल स्कोर घट सकता है.
EMI मिस करना
अगर आपके पास पहले से कोई लोन है और आप उसकी EMI मिस कर देते हैं, तो इसका सीधा असर आपके सिबिल स्कोर पर पड़ता है. यदि आप बार-बार EMI मिस करते हैं या लोन पर डिफॉल्ट करते हैं, तो सिबिल स्कोर खराब हो सकता है. इसके बाद बैंक को डर रहेगा कि आप उनका लोन भी नहीं चुका पाएंगे और वह आपको लोन नहीं देना चाहेंगे.
बड़ा लोन लेने से हो सकती है दिक्कत
अगर आपने कोई बड़ा लोन लिया हुआ है, तो यह भी आपके सिबिल स्कोर को प्रभावित कर सकता है. इससे यह दिखता है कि आपके ऊपर पहले से बहुत अधिक कर्ज है. बैंक को लगता है कि आपको और लोन देने से आप उसे चुकता नहीं कर पाएंगे, जिससे आपका सिबिल स्कोर घट सकता है.
बार-बार लोन के लिए आवेदन करना
अगर आप कई बैंकों से लोन लेने के लिए आवेदन करते हैं, तो हर बैंक आपका सिबिल स्कोर चेक करेगा. जब कोई बैंक आपका क्रेडिट स्कोर चेक करता है तो इसे हार्ड इन्क्वायरी कहा जाता है, जिससे आपका सिबिल स्कोर घट सकता है. इसलिये लोन के लिए बार-बार आवेदन करने से बचें.
क्रेडिट कार्ड से ज्यादा खर्च करना
अगर आप क्रेडिट कार्ड से बड़ी खरीदारी करते हैं या ज्यादा खर्च करते हैं, तो इसका असर आपके सिबिल स्कोर पर पड़ता है. इससे आपके क्रेडिट कार्ड का यूटिलाइजेशन रेश्यो बढ़ जाता है, जिससे सिबिल स्कोर घटता है. आपको हमेशा क्रेडिट कार्ड की लिमिट का 30% से कम ही उपयोग करना चाहिए.