नई दिल्ली, CNG PNG Price :- आने वाले दिनो में सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. इंद्रप्रस्थ गैस (IGL) ने कहा कि गेल द्वारा गैस एलोकेशन में और कटौती की गई है, जो 16 नवंबर से प्रभावी होगी. कंपनी ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार डोमेस्टिक नेचुरल गैस की सप्लाई में कटौती से अब सीएनजी-पीएनजी की कीमतों में 4-6 रुपये तक की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.
6 रुपये प्रति किलोग्राम तक बढ़ सकते है रेट
IGL का कहना है कि गेल से मिलने वाली कुल गैस एलोकेशन में 20 फीसदी की कमी की गई है. अगर आसान शब्दों में कहें तो घरेलू स्तर पर जो नेचुरल गैस का उत्पादन होता है वह सस्ता होता है. ऐसे में अभी तक कंपनियों को सस्तेे में गैस मिल रही थी. अब उसमें 20 फीसदी कम कर दी गई है. लिहाजा गैस की सप्लाई को पूरा करने के लिए इन कंपनियों को महंगी गैस विदेशी बाजारों से खरीदनी होगी. इससे कंपनी के मुनाफे पर असर होगा. साथ ही, दाम बढ़ाने होंगे. एक अनुमान के मुताबिक 6 रुपये प्रति किलोग्राम तक दाम बढ़ाने पड़ सकते है.
सभी विकल्पों पर विचार
IGL ने कहा कि वह इस मुद्दे को हल करने के लिए सभी विकल्पों पर विचार कर रहा है. IGL ने हाल ही में कहा था कि वह गैस की कीमत में बढ़ोतरी के लिए चर्चा कर रही है और इसका भार ग्राहकों पर भी डालना चाहता है। अक्टूबर महीने में न्यूज एजेंसी पीटीआई ने अपनी खबर में बताया था कि सरकार ने CNG के लिए कच्चे माल की सप्लाई में कटौती कर दी है. पुराने क्षेत्रों से प्राप्त होने वाली गैस मई 2023 में CNG की 90 प्रतिशत मांग को पूरा करती थी और इसमें लगातार गिरावट आ रही है.