ऑटोमोबाइल डेस्क, Comet EV:- भारतीय वाहन बाजार में सबसे ज्यादा टाटा मोटर्स का दबदबा है. इसके बाद एमजी का नंबर आता है. भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक कारें बिकती है. इसके बाद एमजी की कार का नंबर आता है, जिसका नाम एमजी कॉमेट है. मार्केट में इस कार का मुकाबला टाटा टियागो ईवी से किया जाता है.
एमजी कमेंट की कीमत
टाटा टियागो ईवी की शुरुआती कीमत 7.99 लाख रुपए है, जो टॉप वैरियंट के लिए 11.89 लाख रुपए तक जाती है. वहीं दूसरे हाथ एमजी कॉमेट इससे 100000 रूपये सस्ती है. एमजी कॉमेट की मार्केट में शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 6.99 लाख रुपए है एम इस इलेक्ट्रिक कार के टॉप वैरियंट को आप 9.14 लाख रुपए में खरीद सकते हैं. पहले इसके केवल तीन वेरिएंट एग्जीक्यूटिव, एक्साइट और एक्सक्लूसिव ही बाजार में आते थे. परंतु अब इसे दो अन्य वेरिएंट एक्साइड फसी और एक्सक्लूसिव एफसी में भी उपलब्ध करा दिया गया है.
एमजी कॉमेट की वेरिएंट के मुताबिक कीमत
- एमजी कॉमेट एग्जीक्यूटिव वेरिएंट – बाजार में कीमत 6.99 लाख रुपए
- एमजी कॉमेट एक्साइड वेरिएंट – बाजार में कीमत 7.88 लाख रुपए
- एमजी कॉमेट एक्साइड एफसी वेरिएंट – बाजार में कीमत 8.24 लाख रुपए
- एमजी कॉमेट एक्सक्लूसिव वेरिएंट – बाजार में कीमत 8.78 लाख रुपए
- एमजी कॉमेट एक्सक्लूसिव एफसी वेरिएंट – बाजार में कीमत 9.14 लाख रुपए
एमजी कॉमेट स्पेसिफिकेशन
इस इलेक्ट्रिक कर में आपको 17.3 के डब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया जाता है. जिसके साथ कंपनी ने पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा है. इसकी क्षमता 42 एचपावर तथा 110 एनएम टॉर्क प्रोड्यूस करने की है. कंपनी की माने तो एक बार फुल चार्ज होकर यह कार 230 किलोमीटर की रेंज तय करती है. इसमें आपको 3.3 किलोवाट चार्ज और 7.4kW AC फ़ास्ट चार्जिंग स्पॉट मिलता है. यह कार दिखने में भी बेहद शानदार है.