नई दिल्ली :- दिवाली के मौके पर शहरों में बैंकों का अलग-अलग दिन अवकाश रहा. दिल्ली के आसपास के एरिया में दिवाली की छुट्टी 31 अक्टूबर को रही. अब आने वाले दिनों में छठ पर्व के मौके पर भी अवकाश रहेगा. अगर आपको भी आने वाले दिनों में बैंक से जुड़ा कोई काम है तो आप अपने काम को अभी से प्लान कर लें. ताकि आने वाले समय में किसी तरह की दिक्कत न हो.
इन राज्यों में रहेगा अवकाश
कुछ राज्यों में छठ पूजा के मौके पर 7 नवंबर से 10 नवंबर, 2024 तक चार लगातार दिन बैंक बंद रहेंगे. दरअसल, इसका कारण यह है कि त्योहार के बाद दूसरा शनिवार और रविवार है.छठ पूजा के मौके पर शाम के अर्घ्य के कारण 7 नवंबर को बिहार, दिल्ली, झारखंड और पश्चिम बंगाल में बैंक बंद रहेंगे. इसके बाद अगले दिन यानी 8 नवंबर को सुबह के अर्घ्य और वांगाला फेस्टिवल के कारण बिहार, झारखंड और मेघायल में बैंकों की छुट्टी है. 8 नवंबर को दिल्ली में बैंकों का अवकाश नहीं रखा गया है.
लगातार चार दिन बंद रहेंगे बैंक
बैंकों की देशभर में हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को ऑफ रहता है. 9 नवंबर को महीने का दूसरा शनिवार और 10 को रविवार है. 7 और 8 नवंबर को बिहार और झारखंड में बैंक बंद रहेंगे. इस तरह इन दोनों राज्यों में 7 से 10 नवंबर तक लगातार चार दिन बैंक बंद रहेंगे.
नवंबर में बैंकों की छुट्टियां
आरबीआई की वेबसाइट के अनुसार दीपावली अमावस्या (लक्ष्मी पूजन), कुट पर्व, कन्नड़ राज्योत्सव, बालीपद्यमी, विक्रम संवत नव वर्ष दिवस, छठ (सांयकालीन अर्घ्य), छठ (प्रातःकालीन अर्घ्य) / वांगाला पर्व, एगास-बागवाल, गुरु नानक जयंती / कार्तिक पूर्णिमा / राहस पूर्णिमा, कनकदास जयंती और सेंग कुत्सनेम के मौके पर बैंक बंद रहेंगे. 12 नवंबर को बैंक उत्तराखंड में एगास-बागवाल फेस्टिवल है, इस कारण बैंक बंद रहेंगे