हरियाणा की सड़कों पर अब नहीं दिखेगा गोबर और कचरा, निगम ने तैयार किया ये खास प्लान
Advertisements

हरियाणा की सड़कों पर अब नहीं दिखेगा गोबर और कचरा, निगम ने तैयार किया ये खास प्लान

Advertisements

अम्बाला :- हरियाणा के अंबाला जिले में इस समय गीला कचरा और सड़कों पर पड़ा गोबर लोगों के लिए सिरदर्द बना है. इससे शहर की सुंदरता भी प्रभावित हो रही है. वहीं अब इस कचरे और गोबर की समस्या से लोगों को निजात दिलाने के लिए अंबाला नगर परिषद ने एक नया प्रोजेक्ट तैयार किया है. बता दें कि शहर में सड़कों पर पड़े हुए गोबर को अब नगर परिषद इकट्ठा करके नई तकनीक से खाद बनाने का काम कर रहा हैं. इस नए प्रोजेक्ट से जहां एक तरफ अब शहर में गोबर भी समाप्त हो जाएगा तो वहीं गीले कचरे का भी सही ढंग से इस्तेमाल हो पाएगा.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now
See also  हरियाणा कौशल रोजगार निगम में नौकरी पाने का बड़ा मौका, शुरू हुए ये फॉर्म

Advertisements

शहर में पड़े गोबर को इकट्ठा करेगा नगर निगम

खाद की बात करें तो यह खाद पेड़ पौधों के लिए वरदान बनने वाली है. इससे पेड़ पौधों में ऊर्जा मिलेगी और भूमि भी उपजाऊ बनी रहेगी. इस बारे में लोकल 18 ने नगर परिषद स्वच्छ भारत अभियान की कोऑर्डिनेटर रितु शर्मा से बातचीत की. उन्होंने बताया कि नगर परिषद अंबाला के द्वारा एक मुहिम शुरू की गई है, जिसमें शहर में व्यर्थ पड़े गोबर को इकट्ठा करके खाद तैयार की जा रही है. उन्होंने कहा कि शहर में गोबर को समाप्त करने की एक समस्या सामने आ रही थी. क्योंकि अंबाला में ग्वाल मंडी है, जिससे काफी ज्यादा मात्रा में रोजाना गोबर इकट्ठा हो जाता है. ऐसे में गोबर को खत्म करने के लिए अब उन्होंने एक नया प्रोजेक्ट शुरू किया है. इसमें गोबर को एक जगह इकट्ठा करके उसकी खाद बना रहे हैं. इस खाद को अंबाला में पार्कों में इस्तेमाल किया जाएगा. हालांकि, अगर ज्यादा खाद हुई तो इसको मार्केट में भी बेचा जाएगा.

See also  हरियाणा के पानीपत से जींद तक रोड होंगे चकाचक , 184 करोड़ मंजूर जमीनों के रेट होंगे बूम

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Scroll to Top