बहादुरगढ़ :- दिल्ली मेट्रो के मंगलवार को 22 साल पूरे हो गए। आज ही के दिन 2002 में दिल्ली मेट्रो का व्यवसायिक परिचालन शुरू हुआ था। इन 22 सालों में मेट्रो न केवल दिल्ली बल्कि (Gurugram) गुरुग्राम, फरीदाबाद, नोएडा, बहादुरगढ़ आदि जगहों पर आने जाने वालों के लिए लाइफ लाइन बन गई है। रोजाना लाखों लोग इसमें सफर कर रहे हैं। बहादुरगढ़ शहर भी मेट्रो की सेवा से जुड़ा हुआ है। यहां मेट्रो की सेवा शुरू हुए लगभग साढ़े छह साल हो गए हैं। मेट्रो का यहां के लोगों को काफी लाभ मिल रहा है।
इन जिलों के यात्रियों को हो रहा लाभ
दिल्ली मेट्रो का बहादुरगढ़ के अलावा (Rohtak) रोहतक, खरखोदा, झज्जर शहरों तथा काफी गांवों के लोग दिल्ली के लिए मेट्रो पकड़ते हैं। मेट्रो सेवा के 22 साल पूरे होने पर दैनिक यात्रियों ने भी खुशी जताई और बेहतर सफर के लिए डीएमआरसी का आभार प्रकट किया। दैनिक यात्री गोविंद ने कहा कि वह दिल्ली में जॉब करते हैं। रोजाना मेट्रो से आते जाते हैं। मेट्रो की वजह से काफी सुविधा मिली है। पहले कई कई बस, ऑटो बदलकर जाना पड़ता था, जिसमें समय की काफी बर्बादी हो जाती थी।
लाइफ लाइन बनी मेट्रो सेवा
यात्री विवेक ने बताया कि समय के साथ मेट्रो ने काफी तरक्की की है। यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए जरूरी कदम उठाए हैं। किराया प्रक्रिया सरल हुई है। भीड़भाड़ से भरे (Delhi) दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा आदि इलाकों में आने-जाने के लिए मेट्रो लाइफ लाइन साबित हो रही है। यकीनन आने वाले दिनों में इसका विस्तार होगा तो लोगों को और सहुलियत होती है। मेट्रो जहां, जहां गई है वहां विकास की दृष्टि से भी बदलाव आए हैं। रोहतक और बाढ़सा एम्स तक इस सेवा का विस्तार होता है तो काफी बेहतर रहेगा।