नई दिल्ली:-राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रहने वाले लोगों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है. दिल्ली जल बोर्ड ने जानकारी साझा की है कि दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के कार्य के मद्देनजर दिल्ली जल बोर्ड एमबी रोड पर वायुसेनाबाद गेट- 3 और मदनगीरी टी- प्वाइंट के पास 900 मिमी और 600 मिमी व्यास की नई एमएस जल लाइन को संगम विहार मुख्य जल लाइन (1200/ 900/ 600 मिमी व्यास) से जोड़ने का कार्य किया जाएगा.
12 दिसंबर को प्रभावित रहेगी जलापूर्ति
दिल्ली जल बोर्ड ने बताया है कि यह मुख्य जल लाइन ईएसआई अंडरग्राउंड रिजर्वायर/ बूस्टिंग पंपिंग स्टेशन से जुड़ी है. इस इंटरकनेक्शन कार्य के चलते 12 दिसंबर को जलापूर्ति प्रभावित रहेगी. इस दौरान दिल्ली के कई इलाकों में लोगों को पानी की किल्लत झेलनी पड़ सकती है.
इन इलाकों में प्रभावित रहेगी जलापूर्ति
उपरोक्त कार्य के चलते 12 दिसंबर यानि वीरवार को तुगलकाबाद, संगम विहार, अंबेडकर नगर व देवली विधानसभा क्षेत्र के तुगलकाबाद गांव, तुगलकाबाद एक्सटेंशन, नॉर्दर्न कैंप बस्ती, एमबी रोड पर वायुसेना स्टेशन, संगम विहार, तिगरी गांव और तिगड़ी डीडीए फ्लैट्स, खानपुर गांव और खानपुर एक्सटेंशन, जेजे कॉलोनी खानपुर, दुग्गल कॉलोनी, जवाहर पार्क, राजू पार्क, शिव पार्क, बिहारी पार्क, कृष्णा पार्क, देवली गांव और आसपास के क्षेत्र में जलापूर्ति प्रभावित रहेगी. जल बोर्ड ने इन इलाकों में रहने वाले लोगों से आग्रह किया है कि वे इस दौरान पानी का संभलकर उपयोग करें. ज्यादा पानी की बर्बादी न करें. अन्यथा, बेवजह की परेशानी झेलनी पड़ सकती है. कार्य पूरा होते ही जलापूर्ति बहाल कर दी जाएगी.