नई दिल्ली :- राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव की घड़ियां नजदीक आ चुकी है. इसे देखते हुए सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गए हैं. वहीं, दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी (AAP) भी फिर से सत्ता हासिल करने के लिए तमाम लोकलुभावन घोषणाएं कर वोटर्स को रिझाने में जुट गई है.
अरविंद केजरीवाल का मास्टर स्ट्रोक
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पहले महिलाओं को 2100 रूपए प्रति महीना देने का ऐलान किया था और आज एक बार फिर से उन्होंने एक बड़ी घोषणा करते हुए दिल्ली के बुजुर्गो को बड़ी राहत प्रदान की है. उन्होंने बुजुर्गो के लिए ‘संजीवनी योजना’ की घोषणा करते हुए कहा कि हम बुजुर्गों का बहुत मान- सम्मान करते हैं आप लोगों ने ही हमें यहां तक पहुंचाया है.
‘संजीवनी योजना’ का ऐलान
अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली के हमारे सभी बुजुर्गों के लिए खुशखबरी है. दिल्ली में 60 साल से ज्यादा उम्र के सभी नागरिकों का इलाज मुफ्त होगा और ये केजरीवाल की गारंटी है. यानि अब दिल्ली के 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों का खर्च दिल्ली सरकार वहन करेगी. उन्होंने कहा कि ये घोषणा दिल्ली मॉडल में एक और मील का पत्थर साबित होगी. पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि इस योजना के तहत, सरकार बुजुर्गों के इलाज का पूरा खर्च उठाएगी. चाहे वो सरकारी अस्पताल हो या प्राइवेट, सभी इलाज की लागत सरकार द्वारा वहन की जाएगी. उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर जाकर बुजुर्गों के लिए इस योजना का रजिस्ट्रेशन करेंगे. इससे बुजुर्गों को योजना का लाभ लेने में आसानी होगी. यह कदम सुनिश्चित करेगा कि कोई भी बुजुर्ग इस योजना से वंचित न रहे.