पीयूसी न होने पर लगता है 10 हजार रुपये का जुर्माना
ग्रेप के तहत जमकर हुई कार्रवाई
इसके अलावा ग्रेप के विभिन्न चरणों के तहत 11,427 ओवरएज वाहनों को जब्त किया गया। सबसे अधिक जुर्माना ग्रेप 2 के तहत दर्ज किया गया, जिसमें 22 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच 5,346 ओवरएज वाहन जब्त किए गए। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, इसके बाद ग्रेप 4 के प्रतिबंधों के दौरान 18 नवंबर से 5 दिसंबर तक 3,679 वाहन जब्त किए गए। वहीं ग्रेप की पाबंदियों के बीच निर्माण और विध्वंस अपशिष्ट को ले जाने के लिए कुल 730 वाहनों का चालान किया गया, जिसमें ग्रेप 1 में 150, ग्रेप 2 में 280, ग्रेप 3 में 15, ग्रेप 4 में 278 वाहन शामिल हैं।
गुरुग्राम में डीजल ऑटो जब्त करने का अभियान तेज
दिल्ली से सटे गुरुग्राम में सड़कों को डीजल ऑटो से पूरी तरह मुक्ति दिलाने के लिए जिला प्रशासन ने प्रयास तेज कर दिया है। 31 दिसंबर तक सभी ऑटो सड़कों से हटा दिए जाएंगे।इसके लिए जब्त करने का अभियान सोमवार से तेज कर दिया गया। अभियान को देखते हुए डीजल ऑटो सोमवार को सड़कों पर दिखाई नहीं दिए। प्रशासन ने डीजल ऑटो चलाने वालों से कहा है कि आपके पास दो विकल्प हैं। या तो एनओसी लेकर एनसीआर से बाहर बेच दें या फिर स्क्रैप करा दें। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के निर्देशानुसार 31 दिसंबर तक डीजल ऑटो रिक्शा का संचालन पूरी तरह से बंद किया जाना है। उपायुक्त अजय कुमार ने सभी उपमंडल अधिकारी, क्षेत्रीय यातायात प्राधिकरण के सचिव व पुलिस विभाग के अधिकारियों से कहा है कि इस माह के अंत तक एक व्यापक अभियान चलाकर डीजल ऑटो पर कार्रवाई कर निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए शत प्रतिशत प्रयास किए जाएं।