नई दिल्ली :- अपनी जिंदगी में सफलता हासिल करने के लिए व्यक्ति को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है । बहुत बार मेहनत के बाद भी सफलता नहीं मिलती है ।लेकिन बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो हार नहीं मानते हैं। बार-बार प्रयास करने के बाद कभी ना कभी उन्हें सफलता मिल ही जाती है । आज हम आपको एक ऐसे ही व्यक्ति के बारे में बताने वाले हैं जिसने 9 बार फैल होकर भी उम्मीद नहीं छोड़ी और अंत में सफलता को हासिल किया ।
9 बार फेल होने के बाद मिली सफलता
आज हम आपको सरहदी बाड़मेर जिले के काश्मीर निवासी अशोक लीलावत की कहानी के बारे में बताने वाले हैं ।अशोक ने सरकारी नौकरी पाने के लिए नौ बार परीक्षा में असफलता हासिल की ।लेकिन उसके बाद भी अशोक ने हार नहीं मानी और जी जान से मेहनत कर 10वीं बार परीक्षा दी। दसवीं प्रयास में अशोक ने अपनी परीक्षा को पास किया और बाड़मेर पुलिस में कांस्टेबल पद पर चयनित हुए।
क्या है अशोक की कहानी
यह सफलता हासिल करने के बाद अशोक ने बताया कि उनकी प्रारंभिक शिक्षा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय काश्मीर से हुई है। उसके बाद 10वीं से 12वीं तक की परीक्षा उन्होंने सरस्वती विद्या मंदिर भियाड से की है। 12वीं की परीक्षा के बाद अशोक ने नो अलग-अलग परीक्षाओं के लिए प्रयास किया। लेकिन वह हर बार असफल रहे। अशोक के माता-पिता अनपढ़ होने के बावजूद भी उन्हें हमेशा हौसला देते रहे ।उन्होंने बताया कि उनके गांव वालों ने उनके परिवार को खूब ताने मारे। लेकिन परिवार के सहयोग से उन्होंने अपनी पढ़ाई को जारी रखा और दसवें प्रयास में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में चालक पद पर चयनित हुए ।अशोक ने यह साबित कर दिया है कि हार मानने की जगह हमें हमेशा प्रयास करते रहना चाहिए। हमारी मेहनत कभी असफल नहीं होगी।