वाहन चालकों की आई शामत, इस गलती पर गाड़ी की RC रद करेगी ट्राफिक पुलिस
Advertisements

वाहन चालकों की आई शामत, इस गलती पर गाड़ी की RC रद करेगी ट्राफिक पुलिस

Advertisements

नई दिल्ली:- ट्रैफिक नियमों को तोड़ने का रिकॉर्ड तोड़ने वाले सावधान हो जाएं! आपने आदत नहीं सुधारी तो ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) के साथ-साथ गाड़ी का रजिस्ट्रेशन (आरसी) भी रद्द कर दिया जाएगा। ऊपर से जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है। गोरखपुर में पुलिस ने 21 ऐसे वाहन चिह्नित किए हैं जिनसे 12 या उससे अधिक बार ट्रैफिक नियम तोड़ा गया है। दो स्कूटी सवार तो ऐसे मिले जिन्होंने ट्रैफिक नियम तोड़ने का रिकॉर्ड बना रखा है। अब तक एक का 89 बार जबकि दूसरे का 80 बार चालान कट चुका है। इन वाहनों में स्कूटी से लेकर बस तक शामिल हैं।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now
See also  RTO New Rules: RTO ने वाहन चालकों के लिए बदल दिया ड्राइविंग लाइसेन्स नियम, इस दिन से होगा लागू

Advertisements

आरटीओ को पत्र भेजा

ट्रैफिक पुलिस की तरफ से इन सभी वाहनों का रजिस्ट्रेशन और वाहन मालिकों और चालकों का डीएल कैंसिल करने के लिए आरटीओ को पत्र भेजा गया है। पत्र में यह बताया गया है कि अब तक इन 21 वाहनों के स्वामी/चालक द्वारा बार-बार ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। कई बार इनका चालान किया गया है। फिर भी इनमें सुधार नहीं दिख रहा है। पुलिस ने ऐसे वाहनों के रजिस्ट्रेशन/परमिट, ड्राइविंग लाइसेंस के निरस्तीकरण की कार्रवाई का आग्रह किया है। पुलिस ने परिवहन विभाग को उन वाहनों की डिटेल और अब तक कितनी बार चालान किया गया है, इसकी जानकारी भी दी है।

See also  होली पर शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले ध्यान दें, पुलिस को मिले सीधे 10000 का चालान काटने के आदेश

स्कूटी से लेकर बस तक, दर्जनों बार चालान

ट्रैफिक पुलिस के पत्र में दर्ज 21 वाहनों में चार ऑटो हैं। इनमें एक ऑटो का 69 बार चालान हुआ है। दूसरे का 18 तो बाकी दो ऑटो का 12-12 बार और एक ई रिक्शा का 13 बार चालान हुआ है। पांच बसों का 28 से लेकर 56 बार तक चालान हुआ है। दो कारों का 18-18 बार और एक का 16 बार चालान हुआ है। स्कूटी सवार नियम तोड़ने में सबसे आगे हैं। दो स्कूटियों में एक का 89 तो दूसरे का 80 बार चालान हुआ है। पांच मोटरसाइकिलों का 18 से 66 बार चालान हुआ है।

Advertisements
See also  अब फ्री राशन लेने के लिए करवाना होगा यह काम, नहीं तो नहीं मिलेगा अनाज का एक भी दाना

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Scroll to Top