Advertisements
नई दिल्ली: अगले साल होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आम आदमी पार्टी की सरकार ने बड़ा दांव चला है। मुख्यमंत्री आतिशी ने दिल्ली परिवहन निगम यानी DTC के संविदा ड्राइवर और कंडक्टरों की तनख्वाह बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। इस बात की जानकारी खुद सीएम आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। उन्होंने बताया कि DTC के सभी ड्राइवरों को नई इलेक्ट्रिक बसें चलाने की ट्रेनिंग दी जाएगी। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि वरिष्ठ ड्राइवरों, खासकर सहायक टिकट निरीक्षकों (कंडक्टर) को नए इलेक्ट्रिक बस बेड़े में रोजगार के लिए प्राथमिकता दी जाएगी।
Advertisements