नई दिल्ली :- दिल्ली विश्वविद्यालय में नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए नई नॉन टीचिंग की नई भर्ती आ गई है। डीयू ने असिस्टेंट रजिस्ट्रार, सीनियर असिस्टेंट और असिस्टेंट पद के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित हैं। इन पदों पर दिल्ली विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.du.ac.in पर 18 दिसंबर से आवेदन फॉर्म भरने शुरू हो गए हैं। जिनमें इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आखिरी तारीख 27 दिसंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।डीयू की यह वैकेसी नॉन टीचिंग असिस्टेंट पदों के लिए है। किस पद के लिए कितनी रिक्तियां निकाली गई हैं? इसकी डिटेल्स अभ्यर्थी नीचे टेबल के जरिए चेक कर सकते हैं।
पद का नाम | वैकेंसी |
असिस्टेंट रजिस्ट्रार | 11 |
सीनियर असिस्टेंट | 04 |
असिस्टेंट | 80 |
डीयू असिस्टेंट रजिस्ट्रार सरकारी नौकरी के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मास्टर्स की डिग्री न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ होनी चाहिए। वहीं सीनियर असिस्टेंट के पद पर बैचलर डिग्री के साथ तीन साल का अनुभव और असिस्टेंट पद के लिए बैचलर डिग्री और काम का दो साल का अनुभव होना चाहिए। साथ ही इंग्लिश टाइपिंग 35 WPM और हिन्दी टाइपिंग 30 WPM की स्पीड से आनी चाहिए। योग्यता संबंधित अन्य डिटेल्स अभ्यर्थी विस्तार से भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से चेक कर सकते हैं।
- आयुसीमा- असिस्टेंट रजिस्ट्रार के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 40 वर्ष, सीनियर असिस्टेंट के लिए 35 वर्ष और असिस्टेंट के लिए 32 वर्ष निर्धारित की गई है।
- सैलरी- असिस्टेंट रजिस्ट्रार को पे लेवल 10 के मुताबिक सैलरी दी जाएगी। वहीं सीनियर असिस्टेंट को पे लेवल-06 और असिस्टेंट को पे लेवल 04 के आधार पर वेतन मिलेगा।
- चयन प्रक्रिया- इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा पदानुसार लिखित परीक्षा, इंटरव्यू, स्किल टेस्ट आदि चरणों के जरिए किया जाएगा।
- आवेदन शुल्क- इस भर्ती में आवेदन के दौरान सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, महिला अभ्यर्थियों को 800 रुपये और एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी अभ्यर्थियों के लिए 600 रुपये एप्लिकेशन फीस निर्धारित की गई है।
डीयू की इस भर्ती से संबंधित अन्य किसी भी जानकारी के लिए उम्मीदवार दिल्ली विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।