गुरुग्राम :- डेढ़ किलोमीटर का होगा फ्लाईओवर, लगभग 200 कराेड़ रुपये आएगी लागत-वर्तमान में ईएसआईसी से अंदर घूमकर मस्जिद चौक होते हुए जाम में पड़ता है जाना फरीदाबाद को जाम मुक्त करने के लिए दशहरा ग्राउंड के पास से फ्लाईओवर निकाला जाएगा। डेढ़ किलोमीटर के इस फ्लाईओवर से आप कई रेड लाइट पार करते हुए डबुआ सब्जी मंडी तक जा सकेंगे। फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (एफएमडीए) ने इसकी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार की है। जल्द ही इसे मुख्यमंत्री के पास स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा। यहां से हरी झंडी के बाद इस परियोजना पर कार्य शुरू किया जा सकेगा।
फरीदाबाद की लगभग 35 लाख आबादी को जगह-जगह जाम जाम का सामना करना पड़ता है। राष्ट्रीय राजमार्ग-19 या दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे की लिंक रोड से उतरने के बाद अक्सर शहरवासियों और बाहर से आने वाले वाहन चालकों जाम से जूझना पड़ता है। ऐसे में शहर के यातायात को तेज गति प्रदान करने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया जा रहा है। इसी कड़ी में दशहरा ग्राउंड के सामने से डबुआ सब्जीमंडी के पहले तक नया फ्लाईओवर ले जाने की तैयारी है।
परियोजना के लिए एफएमडीए ने इस फ्लाईओवर के लिए सर्वे का कार्य पूरा कर लिया है। साथ ही परियोजना की डीपीआर भी तैयार कर ली है। डीपीआर के अंतर्गत 1.5 किलोमीटर लंबे इस फ्लाईओवर पर करीब 200 करोड़ रुपये की लागत आएगी। दशहरा ग्राउंड के सामने से इस फ्लाईओवर के सहारे आवंती बाई चौक होते हुए, मस्जिद चौक चौराहे के ऊपर से होते हुए, हार्डवेयर चौक और डबुआ रेड लाइट के पहले तक कुछ ही मिनटों में जाना हो सकेगा। —- चार लेन के इस फ्लाईओवर से लोगों को मिलेगी राहत मुख्यमंत्री से हरी झंडी के बाद एफएमडीए ने 4 लेन के इस फ्लाईओवर को करीब डेढ़ वर्ष में पूरा करने का लक्ष्य रखा है। वर्तमान में यहां से गुजरने वाले वाहनों को पहुंचने के लिए जाम से जूझते हुए करीब 30 से 40 मिनट का समय लग जाता है। फ्लाईओवर बनने के बाद कुछ ही मिनटों में शहरवासी पहुंच सकेंगे। —- गुरुग्राम से एनआईटी के लिए भी वाहन चालक इस रास्ते का करते हैं उपयोग दशहरा ग्राउंड के पास से ईएसआईसी चौक को जोड़ने वाली मुख्य सड़क काफी संकरी है। गुरुग्राम से एनआईटी आने-जाने वाले वाहन चालक भी इसी रोड का उपयोग करते हैं। इसके कारण यहां दिनभर जाम जैसी स्थिति रहती है। इस फ्लाईओवर के बनने से लोगों को जाम से राहत मिलेगी।
विधायक ने की थी फ्लाईओवर बनाने की मांग इस रास्ते पर जाम के चलते क्षेत्र के लोगों ने विधायक धनेश अदलखा से इसकी मांग की थी। विधायक ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से क्षेत्र की समस्या बतलाते हुए फ्लाईओवर बनाने की मांग की थी। शासन की ओर से इस परियोजना के लिए मंजूरी मिल गई थी। इसके बाद एफएमडीए की ओर से परियोजना का सर्वे किया गया। अब जल्द ही इसकी डीपीआर को सीएम तक भेजा जाएगा।
फ्लाईओवर की डीपीआर बनाई गई है। इसे मंजूरी के लिए आला अधिकारियों से सहमति के बाद सीएम के पास भेजा जाएगा। शासन से स्वीकृति के बाद इसपर कार्य शुरू हो सकता है। इसके बनने से शहरवासियों को इस रास्ते पर जाम की समस्या से राहत मिलेगी।रमेश बागड़ी, कार्यकारी अभियंता एफएमडीए