नई दिल्ली :- हाइवे और एक्सप्रेसवे पर अनाप- शनाप टोल टैक्स देकर परेशानी झेल रहे वाहन चालकों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है, क्योंकि सरकार ने अब सैटेलाइट से टोल वसूली का खाका तैयार कर लिया है. इसी साल FasTag बीते जमाने की बात होने वाली है क्योंकि अब जो सिस्टम शुरू होने वाला है. उसमें आपके अकाउंट से सीधे प्रति किलोमीटर के हिसाब से टोल टैक्स वसूल कर लिया जाएगा.
ग्लोबल नेविगेशन सिस्टम
टोल प्लाजा पर लगने वाली लंबी लाइनें लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है. ऐसे में केंद्र सरकार इस समस्या को दूर करने के लिए काफी दिनों से रोडमैप बना रही है. अब पूरी प्लानिंग के साथ ग्लोबल नेविगेशन सिस्टम (GNS) को सभी हाइवे और एक्सप्रेसवे पर लागू करने की योजना है. इसके माध्यम से टोल संचालक के अकाउंट से पैसा काटा जाएगा, जिसका बाकायदा मैसेज भी पूरे डिस्क्रेप्शन के साथ आपके मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा.
फिलहाल करेंगे दोनों काम
इस साल के अंत तक यानि की अगले एक माह में ही हाइवे और एक्सप्रेसवे से टोल प्लाजा खत्म करने की तैयारी हो रही है. कुछ जगहों पर तो GNS से टोल वसूली शुरू भी हो गई है. इसके साथ ही, टोल प्लाजा के 20 किलोमीटर के दायरे में टोल टैक्स से छूट प्रदान की जाएगी. केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, फिलहाल FasTag और सैटेलाइट सिस्टम दोनों से टैक्स वसूली होगी, लेकिन कुछ ही दिनों में FasTag को पूरी तरह खत्म कर दिया जाएगा.
ऐसे करेगा काम
सैटेलाइट बेस्ड टोल कलेक्शन सिस्टम लागू होने पर वाहनों को टोल प्लाजा पर ठहराव करने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी, बल्कि आपका मीटर टोल रोड शुरू होते ही शुरू हो जाएगा. साथ ही, प्रति किलोमीटर के हिसाब से जैसे ही आप टोल रोड समाप्त करेंगे. आपके खाते में सैटेलाइट माध्यम से टोल टैक्स काट लिया जाएगा. इसमें आप जितनी टोल रोड यूज करेंगे, उतना ही पैसा आपके खाते से कटेगा.