नई दिल्ली, FasTag News :- नई दिशा की ओर बढ़ते हुए देश के राजमार्गों के टोल प्लाजा पर अब बहुत जल्द आपको भीड़ से छुटकारा मिलने वाला है. अब आपको टोल टैक्स के लिए लंबी लाइनों में खड़े होने की आवश्यकता नहीं होगी और ना ही अब फास्ट टैग की कोई परेशानी होगी. बताया जा रहा है कि अब सभी नेशनल हाईवे पर टोल टैक्स प्लाजा दिखाई नहीं दे रहे हैं. इससे कुछ खबरों का कहना है कि सरकार राजमार्गों पर टोल प्लाजा को ही खत्म करने की तैयारी में है, परंतु ऐसा नहीं है. सरकार ने टोल टैक्स के लिए अब एक नई युक्ति अपनी है.
सेटेलाइट से टोल टैक्स की कटौती
परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी जी ने बताया है कि टोल टैक्स में जल्द ही एक नया सिस्टम आने वाला है. अब टोल टैक्स के लिए टोल प्लाजा की कोई जरूरत नहीं होगी. अब टोल सिस्टम में बदलाव करते हुए सेटेलाइट की मदद से टोल टैक्स काटा जाएगा.
ऐसा होगा नया टोल सिस्टम
नए टोल टैक्स सिस्टम में सैटेलाइट से टोल टैक्स कटेगा. सैटेलाइटद्वारा डायरेक्ट आपके बैंक अकाउंट से टोल टैक्स काट लिया जाएगा. टोल टैक्स काटने के लिए जीपीएस तथा कैमरे का इस्तेमाल किया जाएगा. जीपीएस बेस्ड टोल कलेक्शन का एक पायलट रन चल रहा है. जीपीएस तथा कैमरे की सहायता से गाड़ी ने जितनी दूरी तय की है उसके हिसाब से टोल सीधा आपके बैंक खाते से काट लिया जाएगा.
यह होगा फायदा
नितिन गडकरी जी का कहना है कि इस नए सिस्टम से टोल प्लाजा पर खड़ी लंबी लाइनों से तो आपको छुटकारा मिलेगा ही इसके साथ ही नया सिस्टम समय, धन तथा ईंधन को भी बचाएगा . जल्द ही यह नया सिस्टम आपके राजमार्ग यातायात को और भी अधिक सुगम बनाएगा.