नई दिल्ली :- प्रदेश के डिपुओं में सोमवार से दो महीने के कोटे की तीनों दालें मिलनी शुरू हो जाएंगी। अब राज्य भर के डिपुओं में दालें बढ़े हुए मूल्यों के साथ मिलेगी, जिसमें दाल चना अब एपीएल व बीपीएल दोनों को 65 में मिलेगी, जबकि दाल मलका के दाम नहीं बढ़ाए गए हैं, वह पुराने मूल्यों पर ही मिलेगी। खाद्य आपूर्ति निगम की ओर से आटा, चावल, चीनी व नमक के बाद दूसरे अलॉट में दाल चना व मलका दालों की सप्लाई डिपुओं में भेजी गई है। इससे पहले उड़द दाल पहले से ही कोटे में उपलब्ध है। दालों के बाद अब रिफाइंड व सरसों तेल का टेंडर भी सरकार की ओर से अप्रूव कर दिया है।
नए मूल्यों में एपीएल उपभोक्ताओं को चना दाल के लिए 17 रुपए अधिक 65, बीपीएल राशन कार्ड उपभोक्ताओं को 27 बढ़ोतरी संग 65 और टैक्स देने वाले राशन कार्ड उपभोक्ताओं को 19 रुपए अतिरिक्त चुकाने के साथ 69 रुपए में मिलेगी। इससे पहले उक्त चना दाल के दाम एपीएल को 48, बीपीएल को 38 और टैक्स अदायगी वालों के लिए 56 रुपए थे। दाल मलका के दाम नहीं बढ़े हैं, वह पुराने मूल्य एपीएल को 66, बीपीएल या एनएफएसए को 56 व टैक्स धारकों को 91 रुपए में ही मिलेगी। इसी माह के तीसरे सप्ताह तक सरसों व रिफांइड भी उपभोक्ताओं के लिए डिपुओं में मिल जाएगा।
तेल के टेंडर को मंजूरी, जल्द आएगी सप्लाई
खाद्य आपूर्ति निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक स्वर्ण सिंह ने बताया कि डिपुओं में दालों की सप्लाई पहुंचा दी गई है। सोमवार से डिपुओं में उपभोक्ता अपनी दालों के दो माह के कोटे को प्राप्त कर पाएंगे। तेल के टेंडर को भी सरकार की अप्रूवल मिल गई है, जिसके सप्लाई आर्डर जारी कर दिए गए हैं। जल्द ही तेल की सप्लाई भी डिपुओं में उपलब्ध करवा दी जाएगी।
सभी उपभोक्ताओं को राशन देने के निर्देश
खाद्य आपूर्ति विभाग कांगड़ा के जिला नियंत्रक पुरुषोत्तम सिंह ने बताया कि खाद्य आपूर्ति के उचित मूल्यों की दुकानों में कोटे के तहत राशन वितरित किए जाने को लेकर प्रक्रिया चल रही है, जिसके लिए डिपो होल्डरों को सभी उपभोक्ताओं को राशन प्रदान किए जाने के निर्देश
दिए हैं।