नई दिल्ली :- कुछ दिनों से गेहूं के दामों में रिकॉर्ड तोड़ बढ़ौतरी हो रही है, जिसकी वजह से इससे बनने वाले सभी खाद्य सामानों के भाव (wheat price 6 february) भी पहले से कहीं ज्यादा बढ़ चुके हैं। इसके अलावा चना, सोयाबीन और धान के रेट में भी काफी उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। गेहूं के बढ़ते भाव (wheat price hike) पर लगाम लगाने के लिए सरकार कई तरह से प्रयास कर रही है, लेकिन सभी प्रयास विफल होते नजर आ रहे हैं। अभी गेहूं के दामों में और बढ़ौतरी होने की संभावना है।
अब इतना हो गया गेहूं का भाव –
रबी सीजन की प्रमुख फसल गेहूं के दाम (gehu ka taja rate) लगातार बढ़ रहे हैं। इस बढ़ौतरी के कारण गेहूं के दाम इसके न्यूनतम समर्थन मूल्य (Wheat MSP) से 900 रुपये प्रति क्विंटल ऊपर पहुंच चुके हैं।
कई राज्यों की मंडियों (gehu ka mandi bhav) में तो इसका भाव 3100 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है। इस समय अधिकतर मंडियों में गेहूं का न्यनूत भाव भी इसके एमएसपी 2275 रुपये प्रति क्विंटल से काफी ऊपर है। यह 2850 रुपये से लेकर 3100 (wheat price today) रुपये प्रति क्विंटल तक हो गया है।
धान का ताजा रेट –
दूसरी ओर धान सुगन्धा 2300 से लेकर 2500, धान (1509) 2400 रुपये से लेकर 2601, धान (1718) 2500 से लेकर 2900, धान (1885) 2800 से लेकर 3101, धान (1847 ) 2300 से लेकर 2571 रुपये और धान पूसा नया का दाम 2200 रुपये प्रति क्विंटल से लेकर 2601 रुपये प्रती क्विंटल तक चल रहा है।
सोयाबीन व अन्य अनाजों के भाव –
सोयाबीन के भाव (soyabean latest price) में भी पहले से बदलाव देखने को मिल रहा है। सोयाबीन का भाव 3803 रुपये से लेकर 4223 रुपये प्रति क्विंटल, सरसों पुरानी 5302 से लेकर 5503, सरसों नई 5753,(sarso price today) अलसी 5502-5703, ज्वार शंकर 2202-2703, ज्वार सफेद 3502 से 4010, बाजरा 2204- 2605, मक्का 2003 से 2302, जौ 1902 से 2153 रुपये और तिल्ली का भाव 11010 से लेकर 12510 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है।
वहीं मैथी का भाव 4203 से लेकर 4802 रुपये, कलौंजी 13002 से लेकर 17853, धनिया बादामी 5702 से लेकर 6603, धनिया ईगल 6552 से 7103, रंगदार 6502 से लेकर 7803, मूंग 6502 से 7004, उड़द 4503 से 6703, चना देशी 4803 से लेकर 5503, चना मौसमी 5002 से 5503 रुपये (desi chane ka dam) प्रति क्विंटल , चना पेप्सी 4802 से 5555 रुपए प्रति क्विंटल हो गया है।
खाद्य तेलों के दाम –
खाद्य तेलों के भाव (edible oil price) में भी पहले से हलचल दिख रही है। जिससे वर्तमान में सोया रिफाइंड फॉर्च्यून का दाम 2310 रुपये प्रति टिन (15 किलो प्रति टिन), चंबल 2272 रुपये, सदाबहार 2142, एलेक्सा 2043, दीप ज्योति 2161, सरसों स्वास्तिक 2352 और अलसी 2240 रुपए प्रति टिन हो गया है।
मूंगफली तेलों का भाव –
मूंगफली तेलों में ट्रक का भाव 2763 रुपये प्रति टिन चल रहा है और स्वास्तिक निवाई 2362 रुपये, कोटा स्वास्तिक 2342, सोना सिक्का 2593 रुपए प्रति टिन हो गया है। इसके साथ ही वनस्पति घी (vanaspati ghee ke daam) में स्कूटर और अशोका का दाम 2018 रुपए प्रतिटिन हो गया है। बात करें चीनी की तो इसका भाव 4230 से लेकर 4273 रुपये प्रति क्विंटल तक हो गया है।
देसी घी के दाम –
देसी घी के दामों (desi ghee ke latest price) में भी हलचल दिखाई पड़ रही है, जिसमें मिल्क फूड 8102 रुपये, कोटा फ्रेश 7801, पारस 8303, नोवा 8102, अमूल 8402, सरस 8371, मधुसूदन 8556, हरिहंत 8301 और गोवर्धन (10 किग्रा) 7002 के साथ प्रभात 8602 रुपए प्रतिटिन हो गया है।
दाल-चावल के दाम-
इसके साथ ही चावल व दाल के दामों की बात करें तो इस समय बासमती चावल का दाम 7002 से लेकर 8502 रुपये (basmati ka rate) प्रति क्विंटल, मूंग दाल 8503 से 9004, मूंग मोगर 9502 से 10303, उड़द दाल 9002 से 9702, तुअर दाल 8002 से 13002 रुपये प्रति क्विंटल रहे।