नई दिल्ली :- बिजली उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है। उपभोक्ता अगले महीने बिजली के बिलों पर बचत कर सकेंगे। वर्ष की पहली तिमाही के लिए ईंधन अधिभार में कमी के साथ, हर महीने बिलों में जोड़े जाने वाले आधार ईंधन अधिभार में 5 पैसे की कमी आएगी। यदि एक औसत परिवार 300 यूनिट बिजली की खपत करता है, तो उसे अगले बिल में लगभग 50 रुपये की राहत मिलेगी। ईंधन अधिभार की गणना राज्य विद्युत निगमों द्वारा हर तिमाही में की जाती है। जिसकी राशि आगामी तिमाही के दौरान आने वाले बिजली बिलों की प्रति यूनिट दर में जोड़ दी जाती है।
दो तिमाही के आंकड़े जारी
जयपुर, जोधपुर और अजमेर डिस्कॉम की ओर से हाल ही में निकाले आदेशों में साल के दो तिमाही के आंकड़े जारी कर दिए गए हैं। पहली तिमाही का फ्यूल सरचार्ज 49 पैसा प्रति यूनिट और दूसरी तिमाही का 54 पैसा प्रति यूनिट माना गया। अभी बिजली बिलों में 54 पैसा प्रति यूनिट के आधार पर फ्यूल सरचार्ज जोड़ा जा रहा है। लिहाजा दूसरी तिमाही का आंकलन तो बराबर रहा, लेकिन पहली तिमाही में 5 पैसा प्रति यूनिट की कमी दर्ज की गई। इसका फायदा उपभोक्ताओं को अगले माह के बिलों में देना होगा।
आने वाले महीनों में मिलेगी राहत Electricity Bill Update
बिजली निगमों के आंकड़ों के अनुसार साल 2024 की तीसरी तिमाही का फ्यूल सरचार्ज और कम आंका जाएगा। ऐसे में अगले साल जून के बाद बिजली उपभोक्ताओं को राहत मिल सकती है। अधिक वसूली राशि की राहत जल्द से जल्द दी जानी चाहिए। बाद में राहत देने में आनाकानी की जाती है, ऐसे में ईंधन अधिभार ज्यादा वसूली होना ही अनुचित है। प्रदेश के बिजली घरों में से सूरतगढ़ व छबड़ा के सरकारी बिजली घर स्वीकृत दरों से अधिक दर पर बिजली दे रहे है, जिसकी जांच होनी चाहिए। -वाई.के. बोलिया, रिटायर्ड एसई व ऊर्जा सलाहकार