नई दिल्ली :- भारतीय बाजार में फेस्टिवल सीजन के कारण सोना और चांदी की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गई है। ऐसे में सोना और चांदी की कीमत में काफी बढ़ोतरी देखने को मिली है।एक महीने के अंदर सोने के दाम 4300 प्रति 10 ग्राम महंगे हो गए हैं, वहीं चांदी में ₹10000 प्रति किलो की वृद्धि हुई है। आईए जानते हैं क्या है सोने और चांदी के ताजा भाव।
सोने और चांदी के भाव में हुई बढ़ोतरी
अंतरराष्ट्रीय बाजार और भारतीय बाजार में सोने के दाम में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। पिछले एक महीने के अंदर सोने के दाम में 4300 की बढ़ोतरी हुई है ।वहीं चांदी में ₹10000 की तेजी आई है ।5 सितंबर को सोने के दाम 67200 प्रति 10 ग्राम थे, जो अब बढ़कर 71500 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए हैं। वहीं चांदी की कीमत 84 हजार रुपए प्रति किलो से बढ़कर 94 हजार रुपए प्रति किलो हो गई है ।
भविष्य में और बढ़ेंगे सोने के दाम
सोने और चांदी की कीमत को लेकर बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि ईरान इजरायल के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए सोने में उछाल आया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले समय में सोने के दाम में और भी ज्यादा तेजी देखने को मिलेगी। आप सबसे उम्मीद है कि जब भी आप सोना या चांदी खरीदें उससे पहले उसके ताजा भाव के बारे में पूरी जानकारी हासिल करें। अगर आपको भी भविष्य में किसी शादी के लिए सोना लेना है तो आप पहले ही गहनों की बुकिंग करवा ले।