नई दिल्ली, Gold Price Today :- आए दिन सोने चांदी के भाव में लगातार तेजी देखने को मिल रही है. कुछ दिन पहले जो सोना 63000 प्रति 10 ग्राम के भाव बिक रहा था, अब वह 70 के करीब आ पहुंचा है. कहीं दूसरे हाथ 2 दिन पहले जिस चांदी की कीमत 79000 प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही थी वह अब 80,767 रुपए प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही है.
इस कारण बढ़े सोने के दाम
अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष निर्मल पावेल ने सोने की कीमत बढ़ने पर बयान देते हुए कहा कि अमेरिका में महंगाई अभी भी तय किए लक्ष्य से अधिक है. लेकिन ब्याज दर में इस साल कभी भी कटौती शुरू हो सकती है. सोने चांदी के लिए ब्याज दर में कटौती होना अच्छा होता है. इसलिए सोने के भाव में यह तेजी देखने को मिल रही है.
यह है गोल्क की कीमत
एमसीएक्स एक्सचेंज पर गुरुवार 5 अप्रैल 2024 को डिलीवरी वाला सोना उछाल के साथ 70000 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर ट्रेड कर रहा है. सोने के दाम में रोजाना तेजी देखने को मिल रही है. बताया जा रहा है कि आने वाले समय में सोना और अधिक तेज हो सकता है. आने वाले शादी सीजन में सोने के बढ़े दामों के कारण ग्राहकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा.