पानीपत :- बाबा श्याम श्रद्धालुओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. हरियाणा के पानीपत जिले के समालखा में स्थित चुलकाना धाम में 5 स्वर्ण द्वार का निर्माण करवाया जा रहा है. जिनपर करीब सवा दो करोड़ रूपए की लागत राशि खर्च होगी.
बेहद ख़ास होंगे स्वर्ण द्वार
श्याम मंदिर सेवा समिति चुलकाना धाम के प्रधान रोशनलाल छोकर ने बताया कि अलग- अलग गांवों से आने वाले रास्तों पर श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए स्वर्ण द्वार का निर्माण किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि द्वार निर्माण कार्य शुरू हो चुका है और बहुत जल्द श्रद्धालुओं को यह सौगात मिलेगी.
पिलरों पर पुरातन महत्व
रोशनलाल छोकर ने बताया कि स्वर्ण द्वार पर सबसे ऊपर बाबा श्याम का प्रतीक श्याम निशान स्थापित किया जाएगा और पिलरों पर पुरातन महत्व की बेजोड़ कलाकृति अंकित होगी. देखा जाए तो यह श्याम जगत का सबसे बड़ा सेल्फी प्वाइंट बन जाएगा. उन्होंने कहा कि चुलकाना धाम की पूरे देश में मान्यता है और यहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु बाबा श्याम जी के दर्शन करने पहुंचते हैं.