Advertisements
झज्जर :- देर रात हुई बारिश ने जहां लोगों को भीषण गर्मी से राहत दी ☁️, वहीं किसानों और आढ़तियों के लिए यह आफत बनकर आई 😟। झज्जर की अनाज मंडी में खुले में रखा गेहूं बारिश से भीग गया, जिससे करीब ₹50 लाख का भारी नुक़सान हुआ है 💰🌾।
गेहूं को नहीं बचा पाए आढ़ती 😔
मंडी में खुले आसमान के नीचे रखा गेहूं बचाने के लिए आढ़तियों ने काफी कोशिश की, लेकिन तेज बारिश और जलभराव की वजह से अनाज को खराब होने से नहीं रोक सके 🚜🌊।
Advertisements
प्रशासन पर उठे सवाल ❓
आढ़तियों का कहना है कि अगर समय पर गेहूं का उठान हो जाता, तो इतना बड़ा नुकसान नहीं होता। उन्होंने विभाग, जिला प्रशासन और ठेकेदार को इस लापरवाही का जिम्मेदार ठहराया ⚠️📢।
अब मंडी में भरा पानी, हालात बेहाल 💧
बारिश के बाद मंडी में जलभराव हो गया है, जिससे कामकाज पूरी तरह से ठप हो गया है। आढ़ती अब सरकार से उचित मुआवजे और बेहतर व्यवस्था की मांग कर रहे हैं 📋📞।
Advertisements