नई दिल्ली :- 1 अप्रैल यानी आज से नई फाइनेंशियल ईयर (Financial Year) की शुरुआत हो रही है. देश में 1 अप्रैल से बहुत सारे नियमों में बदलाव देखने को मिलता है. इसी कड़ी में बताया जा रहा है कि पीएम उज्जवला स्कीम के लाभार्थियों को फाइनेंशियल ईयर 2024 – 25 के दौरान LPG सिलेंडर में 300 रुपए की छूट मिलेगी. यह सुविधा आपको 31 मार्च 2025 तक दी जाएगी.
इतने सिलेंडर पर मिलेगी छूट
जानकारी के लिए आपको बता दे की गैस उपभोक्ताओं को 1 वर्ष में 12 सिलेंडर मिलते हैं. इसके अंतर्गत आपको प्रति सिलेंडर पर 300 रुपए की छूट दी जाती है. सब्सिडी का पैसा लाभार्थियों के बैंक खाते में डायरेक्ट आ जाता है. इस तरह साधारण ग्राहकों के मुकाबले पीएम उज्जवला स्कीम में सिलेंडर 300 रुपए कम का मिलता है. बताया जा रहा है कि फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के लिए सरकार का कुल खर्च 12000 करोड रुपए रहने वाला है.
इतना सस्ता हुआ सिलेंडर
गरीब लोगों के लिए सरकार द्वारा पीएम उज्जवला स्कीम को शुरू किया गया था. इस स्कीम के अंतर्गत एक मार्च 2024 तक 10.27 करोड़ से ज्यादा लाभार्थी है. आपको बता दे की बीते 8 मार्च को केंद्र सरकार ने महिला दिवस के उपलक्ष्य में एलपीजी सिलेंडर को 100 रुपए सस्ता कर दिया था. इसके बाद अब राजधानी दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर 803 रुपए में मिल रहा है.