नई दिल्ली, UP News:- अलीगढ़ – पलवल राष्ट्रीय राजमार्ग पर यमुना नदी पर बने पुल की हालत बहुत ही खस्ता हो चुकी है. अब यहां नए पुल का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा. इसके साथ ही कुराना से लेकर ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे को जोड़ते हुए फोर लाइन मार्ग भी बनाया जाएगा.
इन एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा हाईवे
यह मार्ग नोएडा एक्सप्रेसवे व कुंडली – मानेसर – पलवल एक्सप्रेसवे को आपस में जोड़ेगा. इस एक्सप्रेसवे के बन जाने के बाद दिल्ली पंजाब तथा हरियाणा की कनेक्टिविटी को भी आसान किया जा सकेगा. इस परियोजना पर लगभग 650 करोड़ रुपए की लागत आने की संभावना है. इस मार्ग पर टोल प्लाजा भी प्रस्तावित है.
आचार संहिता से पहले कार्य शुरू
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने इस मार्ग पर खैर जट्टारी 32 किलोमीटर लंबे बाईपास के साथ-साथ ग्रामीणों के लिए अंडरपास और कार्य के लिए टेंडर प्रक्रिया आचार संहिता से पहले ही शुरू की कर दी है. पहले चरण में होने वाले बाईपास के निर्माण व अन्य कार्यों के टेंडर दिए जा चुके हैं. उम्मीद है कि जून महीने तक यहां काम शुरू हो जाएगा.
अंग्रेजों के जमाने में बना था पुल
जानकारी के लिए आपको बता दे की राष्ट्रीय राजमार्ग यमुना नदी पर बना टू लेन पुल अंग्रेजी शासन काल का है. इसके दोनों ओर की रेलिंग कई जगह से टूटी हुई है. पुल के ऊपर भी गड्ढे हैं. राजमार्ग को फोरलेन बनाया गया था तब इसे चौड़ा नहीं किया गया था. हरियाणा तथा यूपी की सीमा में हजारों भारी और हल्के वाहन रोजाना यहां से गुजरते हैं.