चंडीगढ़ :- हरियाणा में आज यानी मंगलवार को 10वीं बोर्ड की साइंस का एग्जाम है। यह पेपर दोपहर 12.30 बजे शुरू होगी, जो 3.30 बजे खत्म होगा। इस परीक्षा में 2,84,829 स्टूडेंट शामिल होंगे। वहीं पुलिस और प्रशासन की ओर से एग्जाम को देखते हुए पूरी तैयारियां कर ली गई है और नकल रोकने के लिए पुख्ता इंतेजाम करने के दावे किए जा रहे हैं।
दरअसल, प्रदेश में 27 और फरवरी से 10वीं और 12वीं की बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हुई है। जहां 10वीं के अभी तक 4 पेपर हुए हैं, जबकि 12वीं कक्षा के 5 पेपर हो चुके हैं। वहीं अभी तक सभी एग्जाम में नकल करने के मामले सामने आए है और 320 नकलची पकड़े भी जा चुके हैं।
बता दें कि कल यानी सोमवार को 12वीं बोर्ड की हिस्ट्री और बायोलॉजी का एग्जाम था। इस परीक्षा में नकल के 63 मामले सामने आए। इसके साथ ही नूंह से एक फर्जी छात्रा को भी अरेस्ट किया गया है। ये छात्रा अपनी बहन की जगह पर पेपर देने आई थी। वो परीक्षा केंद्र पर ही पकड़ ली गई।