चंडीगढ़ :- हरियाणा सीईटी परीक्षा पर ताजा अपडेट आया है। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने एक बार फिर सीईटी (कॉमन एलिजिबिटी टेस्ट) के नियम बदलने की बात कही है। इस बार उन्होंने ये भी कहा है नियमों में ढील दी जा सकती है। ये बदलाव युवाओं के हित में होंगे। सैनी ने कहा कि अभ्यर्थियों के हित में सीईटी के कुछ नियमों में ढील देने पर विचार किया जा रहा है। कुछ पुरानी व्यवस्थाओं को कानून के दायरे में रहकर बदलने पर भी मंथन चल रहा है।हरियाणा के मुख्यमंत्री ने सीईटी एग्जाम डेट पर बात करते हुए कहा कि ‘सरकार तय समय पर सीईटी की परीक्षा करवाने के लिए वचनबद्ध है। तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। सीईटी की परीक्षा का कार्यक्रम जल्द जारी कर दिया जाएगा।’ उन्होंने आगे कहा कि ‘यह प्रयास किया जाएगा कि परीक्षा से लेकर संबंधित विभागों में तैनाती की प्रक्रिया को तय समय सीमा में पूरा किया जाए।’ गौरतलब है कि सरकार ने 31 दिसंबर तक सीईटी एग्जाम कराने का वादा किया था।
मुख्यमंत्री शुक्रवार को चंडीगढ़ में क्राफ्ट रूट्स संस्था की ओर से आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन करने गए थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि हरियाणा चुनाव के दौरान उन्होंने 25 हजार युवाओं को शपथ ग्रहण के साथ ही नौकरी जॉइन कराने का वादा किया गया था, जो पूरा हो चुका है। इसके अलावा 1 लाख 20 हजार कच्चे कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति तक नौकरी की गारंटी सरकार ने दी है।सीएम सैनी ने कहा कि पिछले साल पहली बार CET Exam पहली बार आयोजित हुआ था। उसे लेकर कई तरह के फीडबैक आए हैं। चार गुना युवाओं के इंटरव्यू को लेकर भी युवाओं में नाराजगी है। प्रदेश के युवाओं के हित में कई बदलाव किए जाएंगे। एक तरफ सरकार तो दूसरी तरफ हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की टीम इस पर मंथन कर रही है।’
Haryana CET क्या है?
CET का फुल फॉर्म है- कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट। हिन्दी में सामान्य पात्रता परीक्षा। ये एक सरकारी एग्जाम है जिसके जरिए हरियाणा में ग्रुप सी और ग्रुप डी की भर्तियां की जाती हैं। कक्षा 10वीं, 12वीं के स्तर पर सीईटी परीक्षा का आयोजन किया जाता है। ये परीक्षा हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) द्वारा आयोजित की जाती है।