हरियाणा मुख्यमंत्री नायब सैनी का नया ऐलान, होली से पहले किसानों को मिलेगा बड़ा गिफ्ट
Advertisements

हरियाणा मुख्यमंत्री नायब सैनी का नया ऐलान, होली से पहले किसानों को मिलेगा बड़ा गिफ्ट

Advertisements

नई दिल्ली :- होली आने ही वाली है और हरियाणा के किसानों के लिए इस बार की होली वाकई में रंगीन (colorful) होने जा रही है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने किसानों को होली से पहले ही सुपर गिफ्ट (Super Gift) दे दिया है। जी हां सरकार ने रबी की फसलों की प्रति एकड़ औसत उत्पादन सीमा (Average Production Limit) बढ़ाने का ऐलान कर दिया है जिससे किसानों को अब मुनाफा (Profit) भी ज्यादा होगा और उनकी मेहनत का पूरा फल भी मिलेगा।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Advertisements

किसानों के लिए सरकार का बिग गिफ्ट

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने फार्मर्स (Farmers) के हित में एक बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने प्रदेश की पाँच मुख्य फसलों की औसत उत्पादन सीमा को बढ़ा दिया है। अब किसानों को अधिक उत्पादन करने पर भी सरकारी रिकॉर्ड में कम दिखाने की कोई दिक्कत नहीं होगी।

See also  बढ़ने जा रही है राशन कार्ड धारकों की मुसीबतें, 30 नवंबर के बाद इस लोगों को नहीं मिलेगा राशन का एक भी दाना

अब नई लिमिट (New Limit) कुछ इस प्रकार होगी:

जौ (Barley) – 15 क्विंटल से बढ़ाकर 16 क्विंटल प्रति एकड़

Advertisements

चना (Chickpeas) – 5 क्विंटल से बढ़ाकर 6 क्विंटल प्रति एकड़

सूरजमुखी (Sunflower) – 8 क्विंटल से बढ़ाकर 9 क्विंटल प्रति एकड़

मूंग (Moong) – 3 क्विंटल से बढ़ाकर 4 क्विंटल प्रति एकड़

मसूर (Lentils) – पहली बार 4 क्विंटल प्रति एकड़ निर्धारित की गई

See also  अब नैनीताल-मसूरी जाना जेब पर पड़ेगा महंगा, सरकार ने ग्रीन टैक्‍स लगाने का बनाया प्‍लान

सरकार का यह फैसला रबी विपणन सीजन 2025-26 (Rabi Marketing Season 2025-26) से लागू होगा। यानी किसानों को अपनी फसल प्लानिंग (Crop Planning) के लिए अच्छा-खासा समय मिलेगा।

किसानों की पुरानी मांग हुई पूरी

हरियाणा के किसान लंबे समय से यह डिमांड (Demand) कर रहे थे कि उत्पादन सीमा को बढ़ाया जाए। पहले सिर्फ बजट भाषणों में प्रॉमिस (Promise) मिलता था लेकिन ग्राउंड पर ज्यादा कुछ नहीं होता था। इस बार मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने डायरेक्ट (Direct) किसानों से संवाद किया और उनके लिए तुरंत बड़ा फैसला ले लिया। 9 जनवरी को चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में हुए मिटिंग (Meeting) में किसानों ने अपनी दिक्कतों को खुलकर रखा। इस बार सरकार ने सिर्फ आश्वासन नहीं दिया बल्कि एक्शन (Action) भी दिखाया जिससे किसानों को रिलीफ (Relief) मिला।

See also  8th Pay Commission : 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनर्स के लिए जरूरी खबर, 8वें वेतन आयोग के तहत इतना बढ़ेगा वेतन

किसानों को यह फैसला क्यों पसंद आया?

अब तक किसानों को अगर ज्यादा उपज होती थी तो उन्हें सरकारी रिकॉर्ड में छोटा दिखाना (Underreporting) पड़ता था जिससे उन्हें नुकसान होता था। सरकार के इस फैसले से अब उनकी प्रॉब्लम (Problem) खत्म हो जाएगी। इसके अलावा MSP (Minimum Support Price) पर खरीद प्रक्रिया में भी बदलाव किया गया है जिससे सरकार अधिक मात्रा में अनाज खरीदेगी और किसानों की कमाई (Income) भी बढ़ेगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Scroll to Top