हरियाणा :- हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) द्वारा ग्रुप C और डी के विभिन्न पदों के लिए सीईटी परीक्षा आयोजित की गई थी। इस परीक्षा के आधार पर युवाओं को नौकरियां भी मिली हैं। आयोग द्वारा ग्रुप D भर्ती का परिणाम पहले जारी कर युवाओं को नौकरियां दे दी गई और ग्रुप C का परिणाम बाद में आया। ऐसे में जब ग्रुप C का परिणाम आया तो कई युवा ग्रुप D की नौकरी छोड़कर ग्रुप C में चले गए। ऐसे में ग्रुप D के पद रिक्त हो गए हैं।
सरकार ने मांगा रिक्त पदों का ब्योरा
युवाओं का कहना है कि बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने ग्रुप D की नौकरी छोड़ दी है और युवाओं द्वारा मांग उठाई जा रही है कि ग्रुप D के रिक्त पदों को भी जल्द से जल्द भरा जाए। इसी बीच युवाओं के लिए एक अच्छी खबर आई है। आपको बता दें कि हरियाणा सरकार ने प्रदेश के सभी विभागाध्यक्षों से ग्रुप D के रिक्त पदों का ब्योरा मांगा है। इस संबंध में हरियाणा मानव संसाधन विभाग ने सभी विभागाध्यक्षों को पत्र लिखा है। साथ ही सभी को निर्धारित प्रपत्र में पूरी जानकारी देने के निर्देश दिए हैं।
दिए गए निर्देश
पत्र में बताया गया है कि सभी विभाग ग्रुप D के रिक्त पदों का जिलावार और श्रेणीवार ब्यौरा दें। इनमें स्वीकृत, रिक्त पदों और नए पदों का ब्यौरा एचआरएमएस (हरियाणा रिसोर्स मैनेजमेंट सिस्टम) पोर्टल पर देना होगा। निर्देश दिए गए कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) द्वारा 2023 में जारी विज्ञापित पदों को छोड़कर यह जानकारी देनी होगी।