चंडीगढ़:- प्रदेश सरकार द्वारा 10 फरवरी 2021 को जारी अधिसूचना के अनुसार 15 साल से अधिक उम्र के हो चुके जिन बच्चों का नाम जन्म प्रमाण पत्र में दर्ज नहीं है, उनका नाम दर्ज कराने का अंतिम अवसर सरकार की ओर से दिया जा रहा है। नाम दर्ज कराने की की अवधि 31 दिसंबर 2024 तक बढ़ाई गई है। जिन्होंने अभी तक जन्म प्रमाण पत्र में नाम नहीं लिखवाया है, वे निर्धारित अवधि तक नाम लिखवा लें क्योंकि सरकार द्वारा यह अंतिम मौका दिया गया है।
नगर निगम गुरुग्राम के चीफ मेडिकल आॅफिसर डा. आशीष सिंगला ने बताया कि नगर निगम गुरुग्राम क्षेत्र में जन्म लेने वाले बच्चों का रजिस्ट्रेशन किया जाता है, लेकिन कुछ अभिभावक लंबे समय तक जन्म प्रमाण पत्र में बच्चे का नाम नहीं लिखवाते हैं। सरकार द्वारा ऐसे सभी मामलों में जिनका रजिस्ट्रेशन हुए 15 वर्ष से अधिक हो गया है, उन्हें 31 दिसंबर तक नाम दर्ज करवाने का मौका दिया गया है।