चंडीगढ़ :- दिल्ली मेट्रो के चरण-IV परियोजना में हरियाणा वालों के लिए एक खुश खबरी सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, जल्द ही हरियाणा के दूसरे शहरों में भी मेट्रो सेवा शुरू हो सकती है। दिल्ली मेट्रो के चरण-IV में रिठाला-नरेला-नाथूपुर (कुंडली) कॉरिडोर को मंजूरी दे दी गई है। धीरे-धीरे हरियाणा की तरफ चलने वाली मेट्रो के विस्तार से लोग भी काफी खुश हुए हैं। बता दें, जब से मेट्रो सेवा शुरू हुई है, तब से लोगों के लिए दिल्ली से गुरुग्राम या इसके आगे-जाने में काफी मदद मिली है। अगर आपका भी हरियाणा साइड आना-जाना लगा रहता है, तो इस लेख में जानिए किन स्टेशनों पर दौड़ेगी मेट्रो।
रिठाला–नरेला-नाथूपुर मेट्रो रूट
मंजूरी की तारीख से करीबन 4 साल के अंदर इस रूट को तैयार करने का समय निर्धारित हुआ है। बनाने के लिए 6,230 करोड़ का बजट बताया जा रहा है। इस समय हरियाणा के गुरुग्राम और बल्लभगढ़ और बहादुरगढ़ के पास के इलाकों तक ही मेट्रो सेवा मिल पाएगी। मेट्रो के रूट के बढ़ाने की खबर से हरियाणा वाले भी खुश हो गए हैं।
कितने स्टेशन बनेंगे
इस रूट में कुल 21 स्टेशन होंगे, सभी स्टेशन एलिवेटेड रहेंगे। रूट के बन जाने से उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में शहीद स्थल न्यू बस अड्डा स्टेशन से दिल्ली और हरियाणा के नाथूपुर तक जाने वालों को काफी फायदा मिलेगा। मेट्रो लाइन शहीद स्थल (नया बस अड्डा) – रिठाला (रेड लाइन) को बढ़ाया जाएगा। रेड लाइन के स्टेशनों को बढ़ाने पर नरेला बवाना, रोहिणी के कुछ हिस्सों की कनेक्टिविटी अच्छी होगी।
कौन से 21 स्टेशन होंगे इसमें
रोहिणी सेक्टर 25, रोहिणी सेक्टर 26, रोहिणी सेक्टर 31, रोहिणी सेक्टर 32, रोहिणी सेक्टर 34, बरवाला, रोहिणी सेक्टर 35, और रोहिणी सेक्टर 36 रहेंगे। बवाना इंडस्ट्रियल एरिया- 1 सेक्टर 3, 4, बवाना इंडस्ट्रियल एरिया – 1 सेक्टर 1, 2, बवाना जेजे कॉलोनी, सनोथ, न्यू सनोथ, डिपो स्टेशन, भोरगढ़ गांव, अनाज मंडी नरेला, नरेला डीडीए स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, नरेला, नरेला सेक्टर 5, कुंडली, नाथपुर