हिसार :- हरियाणा के रेल यात्रियों के लिए एक खुशी की खबर सामने आई हैं। पिछले साल दिसंबर 2024 में धुंध के कारण रद्द की गई 16 ट्रेनों को दोबारा चलाने को लेकर प्रक्रिया शुरू हो गई है। जानकरी के अनुसार समय अवधि खत्म होते ही ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। इनमें से चार ट्रेनों का संचालन आज से ही शुरू हो जाएगा। इसके अलावा पांच ट्रेनें एक मार्च से, पांच दो मार्च से, एक -एक ट्रेनों का संचालन तीन और पांच मार्च से शुरू होगा।
टिकट बुकिंग सिस्टम में बदलाव
रेलवे ने ट्रेनों के संचालन को लेकर टिकट बुकिंग सिस्टम में भी बदलाव कर दिया है ताकि रद्द की गई ट्रेनों की जानकारी यात्रियों को मिल सके। रेलवे के चार्ट सिस्टम में भी ट्रेनों को अपडेट करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि संबंधित मार्ग पर चलने वाली सभी ट्रेनों की सूची अपडेट की जा सके। रेलवे ने आरक्षण केंद्रों पर तैनात कर्मचारियों को भी सिस्टम अपडेट होने की जानकारी दे दी है ताकि अगर कोई यात्री रद्द की गई ट्रेनों में से किसी एक के लिए आरक्षण करवाने आए तो उसे ट्रेन से संबंधित पूरी जानकारी उपलब्ध करवाई जा सके।