गुरुग्राम :- दिल्ली से सटा गुरुग्राम लग्जरी प्रॉपर्टी के मामलों में Metropolitan City को टक्कर दे रहा है। मुंबई और बेंगलुरु की दर्ज पर गुरुग्राम में भी लग्जरी घर खरीदन के लिए लोग काफी दीवाने है। हाल ही में गोल्फ कोर्स रोड पर स्थित द कैमेलियाज (The Camellias) नाम के अल्ट्रा-लक्जरी प्रोजेक्ट में एक फ्लैट खरीदा गया है। फ्लैट का साइज 16 हजार स्क्वायर फीट है। इसको 190 करोड़ रुपये में खरीदा गया है। जबकि इससे पहले गोल्फ कोर्स रोड पर एक कारोबारी 98 करोड़ रुपये में मकान खरीदा था।
190 करोड़ का फ्लैट जिस कारोबारी ने यह फ्लैट खरीदा है उसका नाम ऋषि पार्टी (Rishi Parti) है। ऋषि सॉफ्टवेयर कंपनी इन्फो-एक्स सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड (Info-x Software Technology Pvt Ltd) के फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। इस प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री पिछले हफ्ते हुई है। यह देश के सबसे महंगे अपार्टमेंट सौदों में से एक है। ऋषि पार्टी बड़े कारोबारी हैं। वह चार कंपनियों में डायरेक्टर हैं। इनमें इन्फो-एक्स सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी के साथ फाइंड माय स्टे प्राइवेट लिमिटेड, इंटीग्रेटर वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड आदि शामिल हैं। ऋषि का मुख्य फोकस इन्फो-एक्स सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पर रहता है। वह एंजल इन्वेस्टर भी हैं।
गुरुग्राम में कोविड के बाद से प्रॉपर्टी में काफी बूम आया है। लगातार जिले में प्रॉपर्टी के दाम बढ़ रहे है। यहां पर लोग काफी निवेश भी कर रहे है। नए गुरुग्राम और द्वारका एक्सप्रेस-वे पर फ्लैट की कीमत कम से कम दो से ढ़ाई करोड रुपये से शुरू होती है। प्रॉपर्टी में अब लोग Resenditial में ज्यादा निवेश करने पर फोक्स है,जबकि कुछ लोग Commercial Property खरीदने के भी इच्छुक हैं।