चंडीगढ़ :- हरियाणा सरकार ने मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत पांच लाख ग्रामीण परिवारों को प्लॉट देने का ऐलान किया है। जमीन की कमी से निपटने के लिए सरकार ने चार से पांच गांवों के क्लस्टर बनाने की योजना बनाई है। पहले चरण में दो लाख गरीब परिवारों को 100-100 वर्ग गज के प्लाट दिए जाएंगे। इस महत्वाकांक्षी योजना पर लगभग 2950 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।
महाग्रामों में 50 और गांवों में 100-100 गज के प्लॉट
उसके बाद शेष तीन लाख परिवारों को प्लाट उपलब्ध कराए जाएंगे। महाग्रामों में 50 और बाकी गांवों में 100-100 वर्ग गज के प्लाट दिए जाएंगे। एक लाख 80 हजार रुपये से कम वार्षिक आय वाले परिवार ही प्लाट के लिए पात्र होंगे।
प्लॉट दिए जाने के बाद लाभार्थियों को घर बनाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी।
शहरों में मकान बनाने के लिए मिलेंगे ढाई लाख रुपये
मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत 14 शहरों में जिन लाभार्थियों को प्लाट आवंटित किए गए है, उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना से जोड़कर मकान बनाने हेतु ढाई लाख रुपये की वित्तीय सहायता भी उपलब्ध करवाई जाएगी। शहरों में गरीब परिवारों को दिए जाने वाले 30 वर्ग गज तक के प्लाट की पेमेंट का भुगतान तीन वर्षों में किया जा सकेगा।
ईडब्ल्यूएस कोटे के तहत 6618 फ्लैट्स का आवंटन जल्द
मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत आठ जिलों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के लिए 6618 फ्लैट्स का आवंटन जल्द किया जाएगा। यमुनानगर के जगाधरी में 2000 लाभार्थियों को मकान बनाने के लिए शीघ्र ही प्लाट पर कब्जा दिया जाएगा। इसके अलावा श्रमिकों के लिए उनके कार्यस्थल के आसपास एक लाख घर अतिरिक्त बनाए जाएंगे।